Mahira Khan: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है। कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने इस हमले की निंदा की, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हमले की कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान के फवाद खान , हानिया आमिर भी शामिल हैं। बाद में एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गई।
माहिरा ने डिलीट किया पोस्ट
माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने इस हमले को "कायराना हरकत" कहा था। इस पोस्ट में लिखा था, "दुनिया में कहीं भी, किसी भी तरह की केवल कायरता का कार्य है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।" न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल की सुबह वह पोस्ट हटा दी। बता दें माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं।
इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए इस आंतकी हमले की निंदा की और लिखा, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ है और हम इस मुश्किल समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और सुकून की प्रार्थना करते हैं।"
वहीं इस घटना पर रिएक्शन देते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दर्द, दुख और उम्मीद में - हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दुख सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख की भाषा एक ही होती है। हमें हमेशा इंसानियत को ही चुनना चाहिए।"