Rise And Fall: पवन सिंह पर टिका ‘राइज एंड फॉल’ शो का पूरा भार, अशनीर ग्रोवर की कोशिशें दिखीं फीकी

Rise And Fall: पवन सिंह भोजपुरी सुपरस्टार हैं जो रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपनी मौजूदगी से शो का पूरा भार उठाए हुए हैं। शो के अन्य कंटेस्टेंट्स और दर्शक उनकी तारीफ कर रहे हैं और अशनीर ग्रोवर भी ज्यादातर एपिसोड में पवन सिंह पर फोकस करते दिख रहे हैं।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement

अमेजन प्राइम पर 6 सितंबर से स्ट्रीम हो रहे अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को जहां लोग कॉन्सेप्ट की वजह से पसंद कर रहे हैं, वहीं शो का सबसे बड़ा आकर्षण भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बन गए हैं। शुरुआत में ही संगीता फोगाट को पारिवारिक कारणों से शो छोड़ना पड़ा, लेकिन अब पूरा ध्यान पवन सिंह पर केंद्रित होता दिख रहा है।

शो की टीआरपी में नजर आता है कि पवन सिंह की उपस्थिति से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी है। शुरुआती एपिसोड में जहां पवन अपने विचार प्रकट करने में जरा झिझक रहे थे, वहीं अब उनके फैंस और कंटेस्टेंट्स के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनके इर्द-गिर्द सकारात्मक माहौल बन चुका है और बाकी प्रतिभागी भी उनकी तारीफ करते नजर आते हैं।

पवन सिंह न केवल अपने गानों और डांस से शो की ऊर्जा बढ़ा रहे हैं बल्कि सोशल गेम में भी अपनी रणनीति से कंटेस्टेंट्स को प्रभावित कर रहे हैं। वीकेंड स्पेशल एपिसोड में होस्ट अशनीर ग्रोवर का पूरा ध्यान पवन सिंह पर रहता है और शो की शुरुआत से अंत तक वह उनकी मौजूदगी का फायदा उठाते दिखते हैं। अशनीर ग्रोवर की कोशिशें शो को बड़ा बनाने की दिखती हैं, लेकिन ‘राइज एंड फॉल’ वास्तव में पवन सिंह की शो मैनशिप पर टिका लग रहा है।


शो में कई नामचीन सितारे भी शामिल हैं जैसे अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, और कई अन्य लेकिन पवन सिंह की छवि और फैन फॉलोइंग ने उन्हें शो का केंद्र बना दिया है। ‘राइज एंड फॉल’ का कांसेप्ट ‘रूलर्स vs वर्कर्स’ के आधार पर बना है, जिसमें प्रतिभागी एक दूसरे से भिड़कर शो में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘राइज एंड फॉल’ शो में पवन सिंह की उपस्थिति ने इसे दर्शकों के बीच खास बना दिया है और उनका जलवा बिग बॉस के सलमान खान जैसा असर शो पर देखने को मिल रहा है। अशनीर ग्रोवर जिस तरह से पवन सिंह को केंद्र में लाकर शो की शोभा बढ़ा रहे हैं, वो दर्शाता है कि पवन ही इस समय शो का सबसे बड़ा स्टार हैं।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 17, 2025 7:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।