Rise And Fall: पवन सिंह-धनश्री वर्मा की ‘राइज एंड फॉल’ में बढ़ती केमिस्ट्री, एक्ट्रेस को बिंदी में देखने की रिक्वेस्ट की

Rise And Fall: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री अमेजन प्राइम के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में काफी चर्चा में है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी बातें करते हैं और पवन धनश्री की तारीफ करते रहते हैं।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement

अमेजन प्राइम के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच बढ़ती केमिस्ट्री शो को एक नया रंग दे रही है। पवन सिंह ने धनश्री की आंखों, आवाज और डांस की खूब तारीफ की है। हाल ही में उन्होंने मजाकिया अंदाज में धनश्री से साड़ी पहनने और बिंदी लगाने की खास रिक्वेस्ट भी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पवन सिंह ने शो के मेकर्स से कहा कि अगर संभव हो तो वे धनश्री के लिए पेंटहाउस में साड़ी और बिंदी भेजने की व्यवस्था करें, और वे इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार हैं। धनश्री ने जवाब में कहा कि अगर वह तीन हफ्ते तक शो में रुक गईं, तो इंडियन ड्रेस पहनेंगी, जिससे पवन ने कहा कि उस दिन वह कोई भी काम छोड़कर घर में आ जाएंगे। यह बातचीत दोनों के बीच की दोस्ताना और मधुर केमिस्ट्री को दर्शाती है और दर्शकों के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

शो में पवन सिंह का ये नया अंदाज और धनश्री के साथ उनका रुझान दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहा है। ‘राइज एंड फॉल’ का यह फॉर्मेट जहां अन्य रियलिटी शो से अलग है, वहीं यहां कंटेस्टेंट्स की असली और भावनात्मक बातचीत भी देखने को मिलती है। इस हफ्ते का एपिसोड पवन और धनश्री के बीच के मिलनसार और मजाकिया पल लेकर आया, जिसने शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by @riseandfall_realitytv


इस तरह, पवन सिंह और धनश्री वर्मा की दोस्ती और केमिस्ट्री ‘राइज एंड फॉल’ के दर्शकों के लिए एक बड़ा हाइलाइट बन गई है, जो आने वाले एपिसोड में और भी ज्यादा रोमांस और दिलचस्प पलों का वादा करती है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 18, 2025 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।