Credit Cards

Satish Shah Death: पीएम मोदी ने सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि, इन स्टार्स ने की भी आंखें हुईं नम

Satish Shah Death: एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उनका निधन हो गया। एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। पीएम मोदी ने सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है।

अपडेटेड Oct 26, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि

Satish Shah Death: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर दोपहर निधन हो गया। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की जानकारी दी और बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार दोपहर किडनी फेल होने के चलते उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। पीएम मोदी समेत बॉलीवुड के दिग्दजों ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने किया याद

प्रधानमंद्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'सतीश शाह जी के निधन से बेहद दुःखी हूं। उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उनके सहज हास्य और शानदार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में हंसी लाई है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।'

अनुपम खेर

जाने भी दो यारो और साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे फ़िल्मों के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को मुंबई में किडनी फेल होने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। अनुपम खेर, जिनकी "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" के अपने सह-कलाकार के साथ गहरी दोस्ती थी, इस दिग्गज अभिनेता के निधन से बेहद सदमे में हैं। आंसुओं को रोकते हुए, अनुपम ने इस हृदय विदारक क्षति के बारे में बात की और कहा कि कुछ ही दिनों में दुनिया ने तीन उल्लेखनीय हस्तियों को खो दिया है - अभिनेता असरानी, ​​विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे और अब सतीश शाह।


स्विट्जरलैंड में मौजूद अनुपम खेर ने बताया कि वह उन मशहूर जगहों में से एक पर जा रहे हैं जहां "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" की शूटिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि वह खुशी से झूम रहे थे, तभी उनके फ़ोन पर एक मैसेज आया जिसमें सतीश शाह के निधन की दिल दहला देने वाली खबर आई। भावुक वीडियो में अनुपम कहते सुनाई दे रहे हैं, "ये क्या हो रहा है? तीन दिनों में हमने तीन अद्भुत लोगों को खो दिया। मैं उन सभी को जानता था। मेरी मुस्कान में बहुत सारा दुख छिपा है।" अपनी मस्ती भरी दोस्ती को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, "हर बार जब मैं उन्हें फ़ोन करता, तो कहता, 'सतीश, मेरे शाह!' और वह जवाब देते, 'मेरे यहां!'"

फराह खान हुईं दुखी

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता फराह खान भी सतीश शाह के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सतीश शाह की पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, "प्रिय सतीश, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको जानना और आपके साथ काम करना मजेदार था। मुझे आपकी याद आएगी, आप मुझे रोज मीम्स और चुटकुले भेजते थे।

करण जौहर ने दी श्रद्धांजलि

'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सतीश शाह की तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सतीश शाह की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और हाथ जोड़ने वाले इमोजी को शेयर किया है और लिखा, "ओम शांति।"

जॉनी लीवर सदमे में हैं

कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने सतीश शाह के निधन पर बहुत दुखी हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, "यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और अपने 40 साल से भी ज्यादा पुराने सबसे प्यारे दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया है। यकीन करना मुश्किल है। हमारी दो दिन पहले ही बात हुई थी। सतीश भाई, आपकी बहुत याद आएगी।

काजोल ने लिखी ये बात

एक्ट्रेस काजोल ने अपने एक्स अकाउंट पर सतीश शाह की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप बहुत जल्दी चले गए, लेकिन आपकी हंसी हमेशा गूंजती रहेगी, आपकी आत्मा को शांति मिले।

राकेश बेदी को नहीं हो रहा यकीन

राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे सबसे प्यारा दोस्त, वो एफटीआईआई में मेरे बैचमेट थे, मेरे क्लासमेट थे हमेशा के लिए चला गया है। वो अब नहीं रहे हैं। एक्टर का उनका निधन हो गया है। मेरे जीवन के सबसे दुखद दिनों में से एक ये दिन हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करता था।

सीएम फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सतीश शाह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘सतीश शाह ने फिल्म और रंगमंच उद्योग में अपनी अनूठा योगदान दिया है। अपने सहज और सुंदर अभिनय के माध्यम से वो अपने द्वारा निभाई गई भूमिकाओं के माध्यम से सबका दिल जीता है। वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

सुमित राघवन ने किया याद

सतीश शाह के साथ काम करने वाले पॉपुलर टीवी एक्टर सुमित राघवन ने भी एक लंबा वीडियो शेयर कर अपना दुख बंया किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लव यू सतीश काका.. लव यू डैड... हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको याद करते हैं इंदु..नारद मुनि.."

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।