Get App

Prabhas: राजा साहब के इवेंट में प्रभास ने संजय दत्त की जमकर तारीफ की, एक्ट्रर ने उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को कहा शानदार

Prabhas: प्रभास ने 'द राजा साहब' कार्यक्रम में संजय दत्त की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ करते हुए कहा कि उनके क्लोज-अप शॉट्स स्क्रीन पर शानदार होते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 3:54 PM
Prabhas: राजा साहब के इवेंट में प्रभास ने संजय दत्त की जमकर तारीफ की, एक्ट्रर ने उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को कहा शानदार
राजा साहब के इवेंट में प्रभास ने संजय दत्त की जमकर तारीफ की

Prabhas: हैदराबाद में 'द राजा साहब' के प्री-रिलीज़ इवेंट में प्रभास ने फिल्म के बारे में बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। फिल्म के शानदार सीन पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, अभिनेता ने लोगों, कलाकारों के अभिनय और इस बात पर चर्चा की कि उन्हें क्यों लगता है कि यह फिल्म संक्रांति के दौरान दर्शकों से गहराई से जुड़ेगी।

प्रभास ने निर्देशक और कलाकारों से लेकर तकनीशियनों, निर्माताओं और वितरकों तक, इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया और फिर बताया कि यह कहानी उनके लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा, “यह एक दादी और पोते की कहानी है। ज़रीना वहाब ने दादी के किरदार में शानदार अभिनय किया है। डबिंग के दौरान मैं उनके सीन में इतना खो गया था कि अपने डायलॉग ही भूल गया। मैं अपनी ऑन-स्क्रीन दादी का दीवाना हो गया। इस फिल्म में मेरे साथ-साथ दादी का किरदार भी हीरो है।”

प्रभास ने फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे संजय दत्त की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “संजय दत्त सर की स्क्रीन पर मौजूदगी कमाल की है। जब कैमरा क्लोज-अप लेता है, तो वो पूरे फ्रेम पर छा जाते हैं।” धुरंधर में नजर आने के कुछ ही समय बाद, दत्त फिल्म 'द राजा साहब' में प्रभास के साथ आमने-सामने दिखाई देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें