Upcoming Movies: प्रभास की स्पिरिट से लेकर नानी की द पैराडाइज तक, 2026 में भारतीय सिनेमा का ऐसा रहेगा ग्लोबल सफर

Upcoming Movies: 2026 की चार सबसे चर्चित इंडियन फिल्मों में हॉलीवुड के साथ सहयोग से लेकर इंटरनेशनल VFX टीमों और विदेशों में शूटिंग शेड्यूल तक कई बड़े सरप्राइज दर्शकों के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
2026 में भारतीय सिनेमा का ऐसा रहेगा ग्लोबल सफर

Upcoming Movies: भारतीय सिनेमा 2026 में आखिरकार एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ने वाला है। हॉलीवुड के साथ सहयोग से लेकर इंटरनेशनल VFX टीमों और विदेशों में शूटिंग शेड्यूल तक, अब भारतीय फिल्ममेकर दुनिया भर के दर्शकों के लिए कहानियां गढ़ रहे हैं। यहां 2026 की चार सबसे चर्चित भारतीय फिल्मों की बात की जा रही है, जो हॉलीवुड के असर में नजर आएंगी।

1. प्रभास की फिल्म स्पिरिट में शामिल हुए डॉन ली

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही स्पिरिट एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर के रूप में तैयार हो रही है, जिसमें पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर तब और ज्यादा चर्चा बढ़ गई जब खबर आई कि ट्रेन टू बुसान और इटर्नल्स के मशहूर कोरियन-अमेरिकन एक्टर डॉन ली (मा डोंग-सिओक) इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। यह सहयोग भारत और कोरिया के बीच एक बड़ा फिल्मी संगम साबित होगा। बता दें कि फिल्म 2026 में रिलीज की जाएगी।

2. द पैराडाइज के लिए रयान रेनॉल्ड्स से चल रही है बातचीत

नानी की आने वाली फिल्म द पैराडाइज पहले से ही चर्चा में है, सिर्फ अपने शानदार विजुअल्स के लिए नहीं बल्कि इस खबर के लिए भी कि हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स को इसमें सहयोग के लिए अप्रोच किया गया है। फिल्म का लक्ष्य एक मल्टीलिंगुअल ग्लोबल रिलीज का है, जिसका टोन और विजुअल लैंग्वेज पूर्वी और पश्चिमी दर्शकों दोनों को पसंद आए। अगर यह कोलैबोरेशन तय हो गया, तो भारतीय फिल्में हॉलीवुड टैलेंट को देखा जाएगा।


3. रामायण में दिखेगा इंटरनेशनल VFX का जादू

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही पौराणिक फिल्म रामायण में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश अहम किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म बहुत बड़े स्तर पर बनाई जा रही है, जिसमें डून स्टूडियोज़ की इंटरनेशनल VFX टीम काम कर रही है, जो हॉलीवुड जैसी तकनीक के लिए जानी जाती है। यह साझेदारी भारत की सबसे मशहूर कहानी को दुनिया भर में दिखाने का वादा करती है, वो भी ऐसे शानदार असर के साथ जो मार्वल और डीसी प्रोडक्शंस को टक्कर दे सके।

4. एस.एस. राजामौली का ग्लोब ट्रॉटर: भारत का अगला ग्लोबल एपिक

RRR के ऑस्कर जीत के बाद एस.एस. राजामौली अब लेकर आ रहे हैं ग्लोब ट्रॉटर, जो एक इंटरनेशनल एडवेंचर फिल्म है जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जोनस मुख्य रोल में हैं। यह फिल्म कई देशों में शूट की जा रही है और इसे भारत का इंडियाना जोन्स को जवाब जैसी फिल्म माना जा रहा है, जो दुनिया भर के दर्शकों के लिए बनाई गई है। राजामौली की खास कहानी और हॉलीवुड जैसी क्रिएटिविटी के साथ, यह फिल्म अब तक की भारत की सबसे बड़ी इंटरनेशनल फिल्म बन सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।