The Raja Saab: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली यानी प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज पर बार-बार ग्रहण लगता जा रहा है। फिल्म के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की रिलीज बार-बार पोस्टपोट हो रही है, जिसने फैंस को भी अब निराश कर दिया है।
हाल में ही ऐलान किया गया था कि 'द राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारने जा रहे हैं। लेकिन अब खबर है कि एक बार फिर प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने ये बड़ा फैसला किया है।
मीडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब अगले साल 2026 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाती दिखेगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट एक महीने आगे टाल दी है। मारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द राजा साब' मकर सक्रांति से ठीक पहले 9 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।
'धुरंधर' से क्लैश होने पर 'द राजा साब' को काफी नुकसान पहुंच सकता था। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो क्लैश से बचकर भी प्रभास की फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी 4 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कमयाब नहीं होती दिख रही है। 'द राजा साब' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
ये पहली बार वहीं है जब प्रभास की फिल्मकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया हो। इससे पहले फिल्म 10 अप्रैल 2025 को ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 5 दिसंबर किया था। अब रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की रिलीज डेट सामने आने के बाद एक बार फिर 'द राजा साब' की रिलीज को टाल दिया गया। प्रभास स्टारर इस पेन इंडिया फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी लीड रोल में दिखने वाले हैं।