Avika Gor: बालिका वधू फेम अविका गौर की शादी की तैयारियां शुरू, 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर होगा खास जश्न

Avika Gor: अविका और मिलिंद की शादी का जश्न टीवी पर बड़े पर्दे जैसा ग्रैंड होगा, जहां उनके प्यार और साथ की कहानी दर्शकों को खूब भाएगी। दोनों की केमिस्ट्री और शादी की रस्मों का मेला दर्शकों को आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर, जिन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘बालिका वधू’ से मिली है, अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर सात फेरे लेने जा रही हैं। इस खास आयोजन की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं और शो की टीम ने इसकी जानकारी विशेष रूप से साझा की है।

शादी के जश्न की शुरुआत 16 सितंबर से ‘पति, पत्नी और पंगा’ शो के आगामी एपिसोड में दिखाई जाएगी, जहां अविका और मिलिंद का वेडिंग इनविटेशन कार्ड भी दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इस मौके को और यादगार बनाने के लिए आध्यात्मिक गुरु राधे मां और मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ भी समारोह का हिस्सा बनेंगी। राधे मां अविका-मिलिंद को आशीर्वाद देंगी, तो वहीं नेहा कक्कड़ अपनी आवाज और मस्ती से माहौल में चार चांद लगा देंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


अविका गौर ने इस साल जुलाई में अपने लंबे समय के साथी मिलिंद के साथ शादी की घोषणा की थी। उन्होंने इस खुशी के पल को ‘पति, पत्नी और पंगा’ के ग्रैंड प्रीमियर पर साझा किया था। उस मौके पर अविका भावुक होकर कहती दिखीं कि यह उनके लिए यादगार पल है, क्योंकि वे उसी चैनल पर लौटी हैं जहां से उनका करियर शुरू हुआ था। उन्होंने ‘बालिका वधू’ जैसे शो से सीखा कि अपने फैसले खुद लेना कितना जरूरी होता है, और अब वह अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले की ओर बढ़ रही हैं।

अविका का कहना है कि मिलिंद न केवल उनके जीवन के सबसे मजबूत साथी हैं, बल्कि वह उनके व्यक्तित्व को एक्ट्रेस के रूप में ही नहीं बल्कि एक इंसान के रूप में भी समझते हैं। दोनों में गहरा प्रेम और सहयोग देखने को मिलता है, जिसने उनके रिश्ते को मजबूत बनाया है।

यह शादी न केवल अविका के जीवन का एक खास मुकाम है, बल्कि उनके चाहने वालों को भी यह जश्न देखने को मिलेगा, जो छोटे पर्दे पर उनके साथ जुड़ा महसूस करते हैं। ‘पति, पत्नी और पंगा’ शो के माध्यम से यह शादी का आयोजन एक अनूठा अनुभव होगा, जहां प्रेरणा, भावनाओं और उत्सव का संगम देखने को मिलेगा।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 16, 2025 9:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।