Get App

Amitabh Bachchan: बिग बी के साथ इस फिल्म में नजर आए थे प्रियांशु छेत्री, नशे में दोस्त ने बेरहमी से की हत्या

Priyanshu Chhetri: फिल्म झुंड में नजर आ चुके प्रियांशु छेत्री की बेरहमी से हत्या हो गई है. उनके दोस्त ने ही उनकी जान ले ली। प्रियांशु को अमिताभ बच्चन की फिल्म में आखिरी बार देखा गया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:37 PM
Amitabh Bachchan: बिग बी के साथ इस फिल्म में नजर आए थे प्रियांशु छेत्री, नशे में दोस्त ने बेरहमी से की हत्या
बिग बी के साथ इस फिल्म में नजर आए थे प्रियांशु छेत्री

Amitabh Bachchan: नागपुर के जरीपटका इलाके में एक्टर प्रियांशु छेत्री की उनके दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी है। प्रियांशु के दोस्त ध्रुव साहू ने उनकी नशे की हालत में हत्या की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शराब के नशे में मंगलवार को प्रियांशु छेत्री और ध्रुव साहू के बीच तीखी बहस हुई थी। उस समय ध्रुव साहू ने प्रियांशु पर धारदार हथियार से वार किया।

इस हमले के बाद आस पास के लोगों ने प्रियांशु के चीखने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ध्रुव साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रियांशु छेत्री अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड में दिखाई दिए थे।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म झुंड में लीड रोल किया था। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। निर्देशक नागराज मंजुले ने स्थानीय युवाओं के साथ नागपुर में फिल्म झुंड को शूट किया था। बताया गया है कि प्रियांशु छेत्री पर पहले भी अपराधों के लिए कई मामले दर्ज हो चुके हैं। उस समय, कई लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उन्हें फिल्म झुंड में कैसे काम मिल गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रियांशु उर्फ ​​बाबू उन्हें अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर प्लास्टिक लिपटी थी। जब आसपास के लोगों ने उसकी चीखों की आवाज सुनीं, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाबू को तुरंत इलाज के लिए मेयो अस्पताल लेकर पहुंची थी। हालांकि, डॉक्टरों ने बाबू को मृत बता दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें