Amitabh Bachchan: नागपुर के जरीपटका इलाके में एक्टर प्रियांशु छेत्री की उनके दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी है। प्रियांशु के दोस्त ध्रुव साहू ने उनकी नशे की हालत में हत्या की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शराब के नशे में मंगलवार को प्रियांशु छेत्री और ध्रुव साहू के बीच तीखी बहस हुई थी। उस समय ध्रुव साहू ने प्रियांशु पर धारदार हथियार से वार किया।