Credit Cards

Sunanda Sharma: लंदन में सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ हो गया कांड, गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ चोरी हुआ ये सामान

Sunanda Sharma: लंदन में छुट्टियां मनाने गई पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की कार को किसी ने बुरी तरह तोड़ कर मंहगे समान चोरी कर लिए। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें कार के टूटे शीशे और बिखरे कांच नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
सुनंदा शर्मा ने इमोशल होकर बताया कि लंदन में किसी ने उनकी कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है

Sunanda Sharma: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इस समय चर्चा में है। हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाने गई सुनंदा शर्मा के साथ वहां एक बड़ा हादसा हो गया। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। सुनंदा शर्मा ने इमोशल होकर बताया कि लंदन में किसी ने उनकी कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। सुनंदा शर्मा ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कार का टूटा हुआ शीशा और पार्किंग में बिखरे कांच साफ दिखाई दे रहे थे।

इसके बावजूद सिंगर ने खुद को शांत रखा और इस पूरे डरावने एक्सपीरिएंस को शेयर किया। विडीयो में वह मुस्कुराती रहीं और इस मुश्किल वक्त में भी अपने इमोशन पर काबू बनाए रखा।

वीडियो में सुनंदा ने क्या कहा


सुनंदा शर्मा ने बताया कि, "मैं अभी लंदन में हूं और ये अभी मेरी गाड़ी किस हालत हुई पड़ी है। कार के गाड़ी के शीशों की हालत देखो, सब कुछ तोड़ दिया। गाड़ी में रखें कई कीमती चीजें भी चुरा ली गईं। चोरी हुए सामान में दो Louis Vuitton बैग, एक सूटकेस और एक हैंडबैग शामिल था देखो क्या हालत कर गए" सुनंदा शर्मा ने भावुक होकर कहा कि "चोरी हुए दोनों बैग उनकी बेहद फेवरट चीजों में से थे और उन्होंने इन्हें अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था। सब कुछ एक झटके में चला गया, जिससे उन्हें काफी दुख हुआ।"

सुनंदा शर्मा ने इस घटना के बाद लंदन की सिक्योरिटी पर चिंता जताई और स्थानीय अधिकारियों से गुजारिश की कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षित समझे जाने वाले इलाकों में भी चोरी हो रही है, तो यह टूरिस्ट और आम लोगों के लिए चिंता की बात है। ऐसी घटनाओं से यह साफ होता है कि सुरक्षा के इंतजाम और बेहतर किए जाने की जरूरत है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा

शुक्रवार सुबह सुनंदा शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पंजाबी में अपने दर्द को बताया। उन्होंने कहा, "जहां भी नजर डालती हूं, हर जगह चोर ही दिखते हैं। यूके वालों, ये सही बात नहीं है ना? मैं पूरी रात नहीं सो पाई, मेरे राजाओं। क्या लुई वुइटन, क्या प्रादा – सब चला गया, सब खत्म हो गया। लेकिन वैसे भी, शायद हम किसी बहुत बुरी चीज़ से बच गए।"

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा, जो 'जट यमला', 'जानी तेरा ना', 'पागल नहीं होना' और 'चोरी चोरी' जैसे हिट गानों के लिए जानी जाती हैं। 'बिली अख' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। सिंगिंग के साथ-साथ उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

 

View this post on Instagram

A post shared by

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।