Credit Cards

R Madhavan: आर माधवन ने खोला बड़ा राज, बोले क्यों नहीं करते बालों में कलर?

R Madhavan: आर माधवन ने हाल में ही अपनी फिटनेस और बढ़ती उम्र में शरीर में होने वाले चेंज को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर वह अपने बालों पर कलर क्यों नहीं करते हैं।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
आर माधवन ने हाल में ही अपनी फिटनेस और बढ़ती उम्र में शरीर में होने वाले चेंज को लेकर खुलकर बात की है।

R Madhavan: अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर आर माधवन रियल लाइफ में बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। हाल में ही एक्टर फातिमा सना शेख के साथ आप जैसा कोई फिल्म में नजर आए थे। माधवन हर तरह के रोल में खुदको आसानी से ढाल लेते हैं। वहीं अगर उनकी फिटनेस की बात हो तो वह किरदार के हिसाब से अपना ट्रांसफॉर्मेंशन भी करते हैं। हाल में उन्होंने बताया कि आखिर वह अपने बालों पर कलर क्यों नहीं करते हैं।

आर माधवन 55 की उम्र में भी इतने फिट और हिट है कि वो कई युवा एक्टर्स को मात दे नजर आते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी डैशिंग पर्सनालिटी सभी के लिए एक प्रेरणा हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपने बालों को कलर न करने की खास वजह का खुलासा किया है। माधवन का मानना है कि लोग अपने बाल इसलिए रंगवाते हैं क्योंकि उनका मुकाबला फ्रेशर्स या उनके जूनियर से होता है।

एक्टर ने कहा कि उनके साथ ऐसा सिस्टम नहीं हैं। वह किसी से मुकाबला नहीं करते हैं। इस वजह से उन्हें अपने बाल कलर करने की जरूरत नहीं पड़ी। माधवन का मानना है कि बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल आना नेचुरल प्रोसेस है और वो इस नेचुरल चीज के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं। अब सफेद बाल आ गए तो आ गए, जब तक मेरे किरदार को जरूरत ना हो, मैंने कभी अपने बालों को कलर नहीं करता हूं।

आर माधवन रजनीकांत को इसका बेस्ट उदाहरण बताया है। एक्टर ने कहा- 'दिग्गज अभिनेता स्क्रीन पर कमाल दिखते हैं। लेकिन जब वह कैमरे के सामने नहीं होते हैं, तो ध्यान भी नहीं देते कि लोग के सामने वह कैसे दिख रहे हैं। आर माधवन ने इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कहा कि बाकी सभी लोग खुद को यंग दिखाने के लिए ये सब करते हैं और इसलिए उनका मुकाबला यंग और जूनियर्स से होता है। लेकिन उन्होंने ऐसा प्रेशर खुदको कभी फील नहीं होने दिया है।

आर माधवन ने बताया कि सिक्स पैक एब्स के लिए उन्होंने कभी जिम में खुदको टॉर्चर नहीं किया। बिना जिम में पसीना बहाए उन्होंने सभी को अपने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन से चैंकाया है। आज वो अपनी फिटनेस के लिए लोगों से काफी तारीफ पाते हैं।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।