Radhika-Anant Ambani Wedding Anniversary : अनंत-राधिका अंबानी की शादी को हुआ एक साल, शाहरुख से लेकर सलमान तक पूरे बॉलीवुड ने दी बधाई

Radhika-Anant Ambani Wedding Anniversary: देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की लैविश शादी गवाह दुनिया बनी थी। कपल की शादी को अब एक साल हो चुका है। इस खास पर पूरे बॉलीवुड उन्हें बधाई दी जा रही हैं।

अपडेटेड Jul 13, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग हर किसी के लिए एक शानदार इवेंट से कम नहीं था। अब अनंत और राधिका की शादी को एक साल चुका है। दोनों की शादी के चर्चे देश ही नहीं दुनियाभर में थे। इस शादी में दुनिया के बड़ेसे दिग्गज, बॉलीवुड सेलेब्स, इंफ्लुएंसर्स, क्रिकेटर्स सभी शिरकत की थी। कार्दशियन सिस्टर भी इस शादी में शामिल हुई थीं। ये शादी इतनी ग्रैंड थी कि आज भी लोगों के जहन में छाई हुई हुई है।

अब अनंत और राधिका की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर कपल को दुनियाभर से लोग बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और भाईजान सलमान खान कहां पीछे रहने वाले हैं। दोनों ने इस खूबसूरत कपल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बधाई दी है।

शाहरुख खान ने राधिका और अनंत की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने ने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत कपल को शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो। आगे बहुत सारे साल एक साथ आए। आपकी सेहत सलामत रहे और खूब प्यार मिले। मैं आप दोनों अनंत और राधिका से बहुत प्यार करता हूं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


वहीं सलमान खान ने भी अनंत और राधिका की फोटो शेयर बधाई दी है। एक्टर ने लिखा कि हैप्पी एनिवर्सरी अनंत और राधिका। हमेशा खुश रहो। लव यू। रणवीर सिंह, शहनाज गिल, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने भी अनंत और राधिरा को फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी की सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

बता दें कि अनंत अंबानी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं। अनंत ने बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी के फंक्शन तीन दिन तक चले थे। 12-13-14 जुलाई को मुंबई में ये शादी हुई। शादी मैं लगभग पूरे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ खास इस शादी में शामिल होने के लिए आई थीं।

Ashish Chanchlani Relationship: बॉलीवुड की इस हसीना को डेट कर रहे हैं आशीष, फोटो शेयर कर रिलेशनशिप किया कंफर्म

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।