Ashish Chanchlani Relationship: बॉलीवुड की इस हसीना को डेट कर रहे हैं आशीष, फोटो शेयर कर रिलेशनशिप किया कंफर्म

Ashish Chanchlani Relationship: आशीष चंचलानी एक फेमस यूट्यूबर हैं। बीते कई दिनों से वह अपनी डेटिंग खबरों के लेकर छाए हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी और एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो सामने आई थी। वहीं उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा था। अब उन्होंने खुद ही अपने प्यार का ऐलान कर दिया है।

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 18:16
Story continues below Advertisement
आशीष चंचलानी एक फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने हाल में अपने रिश्ते का ऐलान किया। यूट्यूबर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर कर रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

फोटो में एली आशीष की गोद में हैं और हाथ में फूल पकड़े दिख रही हैं। दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं।

इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा, 'फाइनली'।

आशीष के इस पोस्ट को देख जहां उनके स्टार्स दोस्त मजे ले रहे हैं, तो वहीं फैंस सदमे में हैं।

सभी आशीष को फनी अंदाज में कमेंट बॉक्स में जाकर बधाई दे रहे हैं।

वहीं कुछ लोग अभी भी काफी कंफ्यूज हैं. वे आशीष से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

आशीष के पोस्ट पर एक्टर नील नितिन मुकेश ने हॉर्ट इमोजी शेयर किया है।

आरजे महवश ने लिखा,'मैं जो अभी भी 'आखिरकार' के बाद के वाक्य का इंतरा कर रही हूं, शरारत हुई तो, इसे अभी होने दो'।

सोशल मीडिया के जरिए आशीष ने खूब फेम पाई है। इसके अलावा आशीष अब एक्टिंग करते हुए भी नजर आते हैं।

वहीं एली बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वे अपने डांस से हर किसी को मदहोश कर देती हैं।

Story continues below Advertisement