Credit Cards

Rani Mukerji और Kajol का दुर्गा पूजा में दिखा अलग अंदाज, साड़ियों में दिखीं बंगाली ब्यूटीज

Rani Mukerji और Kajol ने मुंबई में दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन में पारंपरिक साड़ियों में शिरकत की, जहां परिवार और फैंस ने भावुक माहौल के बीच उनकी 'टीना-अंजली' जोड़ी को खूब सराहा।

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement

रानी मुखर्जी और काजोल ने मुंबई में आयोजित दुर्गा पूजा के भव्य समारोह में पारंपरिक साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। इस खास मौके पर दोनों एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने ‘टीना-अंजली’ के री-यूनियन की यादें ताजा कर दीं।

पारंपरिक साड़ियों में दिखीं बंगाली ब्यूटीज

इस बार भी मुखर्जी परिवार द्वारा हर साल की तरह दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें रानी ने वाइट मटका सिल्क साड़ी और सिंपल जूलरी पहनी, वहीं काजोल ट्रेडिशनल गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ रेड ब्लाउज में नजर आईं। दोनों बहनों का ट्रेडिशनल बंगाली लुक हर किसी को आकर्षित कर गया। छोटी बहन तनीशा भी पंडाल में शामिल हुईं और तीनों ने परिवार, फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाईं।


यादों के साथ भावनाओं का माहौल

इस साल पूजा का आयोजन परिवार के लिए खास भावुक रहा, क्योंकि उनके अंकल और वरिष्ठ फिल्म निर्माता देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रानी, काजोल और तनीषा ने पंडाल में एक-दूसरे को गले लगाकर आंसू भी साझा किए और इस क्षण को बेहद गहरे महसूस किया। काजोल ने अयान मुखर्जी को भी गले लगाकर इमोशनली सपोर्ट किया।

फैंस का प्यार और सेलिब्रिटी गैदरिंग

इस दुर्गा पूजा में न सिर्फ परिवार, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों की मौजूदगी रही। रानी और काजोल के साथ अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती भी समारोह में दिखीं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इनसे जुड़ी तस्वीरों को खूब शेयर किया, और कई लोगों ने लिखा, “दोनों को एक साथ देखकर कुछ-कुछ होता है की याद आ गई”।

रानी का नेशनल अवॉर्ड

रानी मुखर्जी के लिए यह दुर्गा पूजा खास भी रही, क्योंकि हाल ही में उन्हें ‘Mrs. Chatterjee Vs Norway’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है, जिससे उनके चेहरे पर अतिरिक्त खुशी और गर्व झलक रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।