Credit Cards

Pankaj Tripathi: कालीन भैया का बदला-बदला सा दिखा अंदाज, रणवीर सिंह ने कमेंट कर एक्टर के लिए मजे

Pankaj Tripathi: कालीन भैया का मॉर्डन लुक देख फैंस ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह के भी होश उड़ गए हैं। एक्टर पंकज त्रिपाठी की पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया, जिससे पूरे सोशल मीडिया में खलबली मच गई।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement
कालीन भैया का बदला-बदला सा दिखा अंदाज

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी अक्सर बेहद सालीन पोशाकों में नजर आते हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज न बिहारी लग रहा है और न ही पंकज भैया जैसा। इस बार एक्टर बंबईया रंग में रंगे दिख रहे हैं। हाल में ही एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

इस बार एक्टर पंकज त्रिपाठी के रंग ढंग पूरी तरह से बदले दिख रहे हैं। उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न फैशन को जोड़कर अपने फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के भी होश उड़ा दिए हैं। 'मिर्जापुर' के कालीन भैया का इन नई तस्वीरों में सब बदला हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने खुद इन फोटो को फैंस के साथ शेयर किया है।


तस्वीरों में उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की वेलवेट शेरवानी की जैकेट कैरी की है, जिस पर बारीक गोल्डन कढ़ाई का काम है। उन्होंने इसे ब्लैक कलर की कढ़ाई वाली शर्ट के साथ मैच किया है, जो इसमें मॉडर्न फैशन का लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने लाल सलवार और स्टाइल आउटफिट के साथ हरे रंग के लंबे ब्लेजर और कैप को पहना है। एक्टर पंकज ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- 'एक नई शुरुआत। यह किसी दिलचस्प चीज की शुरुआत है...आपको ये वाइब कैसी लगी?'

पंकज त्रिपाठी के इस नए लुक को देख फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। अपने अतरंगी स्टाइल के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने भी पंकज त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कमेंट किया, 'अरे! ये क्या, गुरुजी?! हम सुधर गए, और आप बिगड़ गए?' गुलशन देवैया ने लिखा- ओए पंकी !! पंकी ओए सर सर सर सर सर'। वहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने एक्टर की तारीफ की और लिखा, 'ओह क्या बात।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन द दिनों' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्हें कोंकणा सेन शर्मा के अपोजिट देखा गया है । फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में है। वहीं, 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन से भी उन्होंने दिल जीता। अब वह जल्द ही 'मिर्जापुर' फिल्म और 'पारिवारिक मनोरंजन' में अदिति राव हैदरी के साथ दिखने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।