Credit Cards

Ranveer Shorey: रणवीर शौरी ने सलमान खान पर लगाए गए आरोपों को किया खारिज, अभिनव कश्यप के लिए जानें क्या कहा?

Ranveer Shorey: अभिनव कश्यप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान को काफी भला बुरा कहा है। वहीं एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अब रणवीर शौरी ने अभिनव के सभी आरोपों को खारिज करते हुए सलमान खान को एक शानदार इंसान बताया है।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
रणवीर शौरी ने सलमान खान पर लगाए गए आरोपों को किया खारिज

Ranveer Shorey: सलमान खान सिर्फ़ एक सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि ऐसे इंसान भी हैं जो हमेशा ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगे आते हैं। यही वजह है कि लोग उनकी इस खूबी को दिल से पसंद करते हैं। ऐसे में, इस बार उनकी तारीफ करने वालों में उनके साथ एक था टाइगर और टाइगर 3 में नजर आ चुके एक्टर रणवीर शौरी शामिल हो गए हैं। दरअसल, रणवीर ने बताया है कि सलमान न सिर्फ़ एक उदार इंसान हैं बल्कि एक बेहद उदार को-स्टार भी हैं।

हाल ही में, जब एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी से सलमान खान और उनके परिवार को अभिनव कश्यप द्वारा दुर्भावनापूर्ण कहने के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने इस बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "ये वो, उनका कोई पर्सनल ग्रज होगा, मेरा तो काफ़ी अच्छा है, ही इज़ वेरी जेनेरस ह्यूमन बीइंग, जेनेरस को-एक्टर, उनकी फैमिली, सलीम साहब की मैं बहुत इज़्ज़त करता हूं, उनके जो दोनों भाई हैं उनको भी मैं बहुत पसंद करता हूं, दे आर जेंटलमैन। मैं तो नहीं, उनका कोई पर्सनल होगा, और, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि किसी का किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए, मेरा भी कई लोगों के साथ पर्सनल है, बट मैं इत्तेफ़ाक़ नहीं रखता।"

यह सलमान खान की उदारता को दर्शाता है, जिसे उनके को-एक्टर्स भी मानते हैं। इसके अलावा, रणवीर शौरी ने अभिनव कश्यप के सलमान को दुर्भावनापूर्ण बताने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। बल्कि सलमान ही वह शख्स थे जिन्होंने अभिनव को 'दबंग' जैसी फिल्म दी, जिसने उन्हें आज पहचान मिली है।


ऐसे में, अभिनव का यह दोहरा व्यवहार समझना मुश्किल है। क्योंकि एक तरफ, वह सलमान खान की तारीफ करते हैं और दूसरी तरफ, उनकी बुराई करते हैं। इसलिए, अभिनव द्वारा लगाए गए ये सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

बता दें कि अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान ने अनुराग कश्यप की तारीफ क्यों कि है। बकौल निर्देशक, "शायद वे मेरे भाई के जरिए मुझे चुप कराने की कोशिश में लगे हैं। शायद उन्हें लगता है कि अनुराग मुझसे बात करके मुझे चुप रहने को कह देंगे। इसलिए वह मेरे भाई की फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह उनकी चापलूसी कर रहे हैं। इसी तरह बिना टैलेंट वाले लोग जिंदगी में आगे जाते रहते हैं।

अभिनव कश्यप ने सलमान खान का अनुराग की फिल्म को चीयर करना अपनी गलतियों का कवरअप बताया है। उन्होंने कहा कि वो दिखा रहे हैं कि वह हमारा सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि मैंने उनके बारे में काफी कुछ कहा था। अभिनव ने कहा कि यह सलमान खान की किस्मत लिखकर आय़ा है कि 'वह हमारे जूते चाटेंगे'। बस बैठकर कर समय का इंतजार करिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।