Mysaa: सोलो लीड एक्शन फिल्म मायसा के लिए एक्साइटेड हैं रश्मिका मंदाना, बताया क्यों इस फिल्म को करने के लिए हुईं राजी

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म थामा को लेकर चर्चा में हैं। वहीं जल्द ही उनकी अगली फिल्म मायसा भी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। हाल में एक्ट्रेस ने खुलासा किया आखिरकार क्यों ये फिल्म उनके लिए खास है।

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
सोलो लीड एक्शन फिल्म मायसा के लिए एक्साइटेड हैं रश्मिका मंदाना

Mysaa: साल भर जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरी फिल्मों के बाद अब दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज मायसा आ रहा है, जिसमें लीड रोल में नजर आएंगी टैलेंटेड और खूबसूरत रश्मिका मंदाना। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही यह फिल्म चर्चा में है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है रश्मिका का नया दमदार लुक और इसकी दिलचस्प कहानी। मायसा में हम रश्मिका को एक्शन करते हुए भी देखने वाले हैं।

दीवाली के मौके पर मायसा के मेकर्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें रश्मिका एक दमदार सिल्हूट में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि उन्हें एक्शन फिल्मों में काम करना बहुत पसंद है। रश्मिका ने कहा, "मुझे एक्शन सिनेमा करना बहुत अच्छा लगता है और मैं अभी एक कर रही हूं मायसा। इसकी कहानी इतनी दिलचस्प थी साथ ही मुझे एक्शन करने का मौका भी मिल रहा था, तो मैंने इस फिल्म के लिए बिना देर लगाए हां कह दी।"

रोमांच को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने बताया कि फिल्म की एक खास झलक जल्द ही फैंस के लिए रिलीज़ की जाएगी। मायसा इस साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक बनने जा रही है। मायसा के मेकर्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रश्मिका मंदाना एक जबरदस्त नए लुक में नजर आ रही हैं।

पोस्टर में खून से सना चेहरा, खुले बाल और हाथ में तलवार लिए रश्मिका बहुत ताकतवर दिख रही हैं। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी और रविंद्रा पुल्ले द्वारा बनाई गई मायसा एक इमोशनल एक्शन फिल्म है, जो जंगलों में रहने वाले लोगों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुंदर दृश्य, दिल को छू लेने वाली कहानी और रश्मिका का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।

दीवाली के मौके पर फिल्म मायसा के मेकर्स ने एक नया मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसमें रश्मिका को एक दमदार सिल्हूट में दिखाया गया है। जिसमें एक हाथ में राइफल और दूसरे में हाथकड़ी लिए, खूबसूरत सन राइज के बैकड्रॉप के सामने यह पोस्टर ताकत और गहराई को बयां करता है, और फैंस को फिल्म की एक्शन से भरपूर सफर का अंदाजा मिलता है।


पोस्टर शेयर करते हुए नेकर ने लिखा, “तूफान के आने से पहले की शांति टीम #Mysaa सभी को एक खुशहाल और ताकतवर #HappyDiwali की शुभकामनाएं देती है। जल्द ही तैयार हो जाइए इलेक्ट्रिफाइंग #MysaaGlimpse के लिए।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।