Mysaa: रश्मिका मंदाना स्टारर मायसा का पहला लुक हुआ रिलीज़, फैंस के रोंगटे हुए खड़े

Mysaa: मायसा भारत की पहली ऐसी पैन-इंडिया फिल्म है। जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
रश्मिका मंदाना स्टारर मायसा का पहला लुक हुआ रिलीज़

Mysaa: मायसा भारत की पहली ऐसी पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे लीड एक महिला स्टार कर रही है। जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जो पुष्पा, एनिमल और द गर्लफ्रेंड जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में दर्शकों के सामने आ रही हैं!

मायसा, जिसमें रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं, अपनी शुरुआती झलकियों के सामने आने के बाद से ही हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। धीरे-धीरे फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई। अब इस पूरे क्रेज के बीच फिल्म की पहली झलक आखिरकार सामने आ चुकी है और यह बिना किसी शक के इस साल की सबसे इंटेंस फर्स्ट ग्लिम्प्स में से एक मानी जा रही है। इस झलक में रश्मिका मंदाना अपने अब तक के सबसे खतरनाक और दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

मायसा इस साल के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभवों में से एक बनती नजर आ रही है। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइंग है। दमदार ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका को मायसा के रूप में पेश किया गया है, वहीं जलते हुए जंगल के सीन और उसके साथ चलता जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर मिलकर एक बेहद तीव्र और प्रभावशाली माहौल रचते हैं।


फिल्म का BGM इस झलक को और भी ताकतवर बना देता है और सच में रौंगटे खड़े कर देने वाला है। यह रश्मिका के गुस्से, जुनून और उनकी तीखी मौजूदगी को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही इस फर्स्ट ग्लिम्प्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना को इतने दमदार और इंटेंस किरदार में देखना वाकई हैरान करने वाला और यादगार अनुभव साबित हो रहा है।

यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है, जो दर्शकों को गोंड जनजाति की दुनिया में गहराई तक ले जाएगी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल नए और बदले हुए अवतार में नजर आएंगी, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।रश्मिका फिल्म में एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें जबरदस्त तीखापन, गुस्सा और इमोशनल ताकत देखने को मिलेगी।

मायसा की पहली झलक में रश्मिका मंदाना पूरी तरह छाई हुई नजर आ रही हैं। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस बेहद मजबूत है और ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर यादगार परफॉर्मेंस देने जा रही हैं। पुष्पा, एनिमल, छावा, कुबेरा और थामा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद रश्मिका का यह नया अवतार दर्शकों के लिए खास होने वाला है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द गर्लफ्रेंड भी OTT पर सफल साबित हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि इस वक्त रश्मिका मंदाना देश की सबसे बड़ी पैन-इंडियन फीमेल स्टार बन चुकी हैं।

मायसा की पहली झलक पाने के आठ नेटीजन्स ने अपना जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। एक यूज़र ने लिखा, “मायसा के रूप में रश्मिका पूरी तरह WILDFIRE हैं। स्क्रीन उनकी इस तीव्रता को संभाल नहीं पा रही! एक अन्य ने कहा, “रश्मिका ने इस किरदार पर पूरी तरह कब्जा कर लिया!” एक फैन ने उन्हें पावरहाउस बताते हुए लिखा, “Pan-India नंबर 1 हीरोइन, एक MONSTER किरदार देती हुई — रश्मिका की मायसा।”

मायसा को अनफॉर्मूला फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन रवींद्र पुल्ले ने किया है। यह एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों की पृष्ठभूमि में सेट है। फिल्म दमदार विज़ुअल्स, मजबूत कहानी और रश्मिका मंदाना की एक यादगार परफॉर्मेंस का वादा करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।