Get App

Mysaa: रश्मिका मंदाना स्टारर मैसा की पहला वीडियो हुआ रिलीज, फैंस के खड़े हुए रोंगटे

Mysaa: मैसा का हाल ही में पहला ग्लिम्प्स रिलीज़ हुआ किया गया, जिसमें रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल नए और जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आईं। वीडियो को देख फैंस काफी शॉक्ड और एक्साइटेड हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 11:05 AM
Mysaa: रश्मिका मंदाना स्टारर मैसा की पहला वीडियो हुआ रिलीज, फैंस के खड़े हुए रोंगटे
रश्मिका मंदाना स्टारर मैसा की पहला वीडियो हुआ रिलीज

Mysaa: मैसा की पहली झलक ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। वीडियो में रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल नए और जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आईं, जो हर तरफ से जबरदस्त प्यार और तारीफ बटोर रहा है। सेलेब्रिटीज़ हों या फैंस, इस झलक ने सभी को हैरान कर दिया है।

एंटरटेनमेंट से भरे एक शानदार साल के बाद अब दर्शकों की नजरें 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म मैसा पर हैं। इस फिल्म में पैन इंडिया की बड़ी स्टार रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। मैसा में रश्मिका बड़े पर्दे पर एक बिल्कुल नए और अलग रूप में वापसी करने वाली हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस लगातार इसके नए अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, अब मैसा के मेकर्स ने फिल्म का थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक का पहला ग्लिम्प्स भी रिलीज़ कर दिया है। यह सुनते ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है और फिल्म के माहौल को और ज्यादा दमदार बना देता है। संगीत के इस छोटे से हिस्से ने ही साफ कर दिया है कि मैसा दर्शकों को एक गहरी और जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है।

इसी का ऐलान करते हुए मेकर्स ने लिखा-अपने हेडफोन लगाइए...आवाज़ पूरी बढ़ाइए और इस पागलपन में खो जाइए। मैसा का म्यूज़िक, बैकग्राउंड स्कोर और वोकल्स बेहद दमदार, जोश से भरे और रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं, जो फिल्म की तेज़ और रोमांचक कहानी का माहौल पूरी तरह तैयार कर देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें