Rubina Dilaik Sister Accident: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनकी बहन ज्योतिका को बिग बॉस में भी देखा गया है। वह रुबीना से बिग बॉस में मिलने आईं थी। बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं ज्योति ने खूब लाइम लाइट बटोरी थी। हाल ही में रुबीना की बहन ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, इस एक्सीडेंट में किसी को चोट नहीं आई है, सभी लोग सुरक्षित हैं।
ज्योतिका दिलैक अपने पति रजत और पापा के साथ चंडीगढ़ से शिमला कार से जा रही थीं। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वे सभी बहुत डर गए थे। उनकी गाड़ी में बहुत बड़ा डेंट आया है। वहीं कार की डिक्की भी नहीं खुल रही हैं। एक्सीडेंट जहां हुआ उस रास्ते पर काम हो रहा है। वहीं सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है। रुबीना की बहन और पापा बिल्कुल ठीक हैं। तीनों को कोई भी चोट नहीं आई है।
रुबीना दिलैक की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी के टॉप अदाकारों की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने छोटी बहू से करियर शुरू किया था। इस शो में वो राधिका किरदार में थी और शो जबरदस्त हिट हुआ था। रुबीना को शक्ति: अस्तित्व के एहसास, जीनी और जूजू, बिग बॉस, लाफ्टर शेफ जैसे शोज में देखा जा चुका है। अब वो पति पत्नी और पंगा में दिखाई दे रही हैं। इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं।