Credit Cards

Saiyaara एक्टर Ahaan Pandey का सिर बचपन में इसलिए बहन अनन्या ने लड़ाया था दरवाजे से, जाना पड़ा था हॉस्पिटल

अपनी पहली ही रिलीज फिल्म सैयारा से सफलता का स्वाद चखने वाले अहान पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन की यादें शेयर कीं। अहान की अलाना, अनन्या और रीसा पांडे के साथ अच्छी बॉन्डिंग रही है। बचपन में एक बार अनन्या पांडे ने उनका सिर दरवाजे से लड़ा दिया था।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:37 PM
Story continues below Advertisement

Saiyaara की धमाकेदार सफलता के बाद इस फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने हाल ही में अपने बचपन की यादें शेयर कीं। उन्होंने एक घटना के बारे में बताया जब बहन अनन्या पांडे की वजह से उनके सिर में दरवाजा लगने से खून निकलने लगा और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था। अहान अलाना, अनन्या और रीसा पांडे भाई-बहन हैं और बचपन सब मिलकर खूब मस्ती करते थे। ऐसी ही शरारत के दौरान अहान के साथ ये घटना हुई थी।

अहान से एक इंटरव्यू के दौरान बचपन की सबसे प्यारी याद के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने बिना झिझक के बताया कि ऐसी एक याद उनकी अनन्या पांडे के साथ है, जब उनके सिर से खून निकलने लगा था और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था। ये ऐसी घटना थी, जिससे अलाना को पहले मजा आया, फिर वो शॉक हुईं और हिल गईं थीं। मगर ये शरारत सबकी मिलीजुली खुराफात थी।

उन्होंने बताया, ‘इसमें ये तीनों शामिल थे। असल में अलाना दोड़ती हुई मेरे कमरे में आई और कहा, अहान तुम्हें तुरंत चलना होगा, हम लोग कुछ मैजिक ट्रिक्स कर रहे हैं। मैंने कहा, अच्छा और उसके साथ दौड़ गया। मैं काफी सीधा सा था और मैं वहां पहुंच गया। इन लोगों को खेल-खेल मेरे सिर पर दरवाजा मारना था।’ मगर ये पहली बार नहीं है जब अहान को चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि अलाना को कार से उनका सिर लड़ाने में बड़ा मजा आता था। हालांकि अलाना ने बातचीत के दौरान इससे इनकार किया।

बचपन की शरारतों के बावजूद अहान की अपने परिवार के साथ काफी मजबूत बॉन्डिंग है। उन्होंने बड़े प्यार से अपने पहले टैटू बनवाने की बात याद की, जो एलाना को डेडिकेटेड है और इसमें उनके जन्म का साल है। इससे पहले, अहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Saiyaara को पहली बार देखने के बाद अपने परिवार के रिएक्शन वाला एक वीडियो शेयर किया था। इसमें अलाना अपनी मां डिएन पांडे के गले लगती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की आंखें नम हैं, साफतौर से वो फिल्म की सफलता से उत्साहित और गर्व महसूस कर रही हैं। अहान पांडे ने मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली फिल्म Saiyaara से डेब्यू किया है। इसमें उनके साथ अनीत पड्डा मेन लीड में हैं। ये फिल्म सिर्फ चार दिन में पूरी दुनिया में 150 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Saiyaara का मतलब है बेहद खूबसूरत, आप भी जानिए अहान पांडे की डेब्यू फिल्म के टाइटिल के मायने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।