Saiyaara Box Office Day 3: सिनेमाघरों में एक बार फिर से दर्शकों की वापसी हो गई है। फिल्म सैयारा ने ये कारनाम करके दिखाया है। अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं। कोरोना काल के बाद से सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को रिलीज किया गया, लेकिन दर्शकों को वापस लाने में सभी न कामयाब रहे। सैयारा ने सिनेमाघरों की रौनक को एक बार फिर से लौटा दिया है। तीन दिन के अंदर ही इस मूवी ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सैयारा ने पहले तीन दिन में शानदार कमाई करके 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इसी के बल पर सैयारा डेब्यूटेंट एक्टरों की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है। पहले ये रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क के नाम पर था। इतना ही नहीं सैयारा 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में चौथे नंबर पर है।
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 21 करोड़ रुपए कमाए थे। इसकी एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल वीकेंड में आया था। ऐसे दौर में जब बड़े सुपरस्टारों की फिल्म भी शानदार ओपनिंग के लिए दर्शकों का के इंतजार में रहती हैं, दो नए सितारों की फिल्म सिनेमालवर्स को मूवी हॉल तक खींच लाई। इस फिल्म के सामने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान भी फीके पड़ गए हैं। सिकंदर से लेकर जवान तक को भी इतने दर्शक नसीब नहीं हुए थे।
डेब्यूटेंट कलाकारों की फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। ओपनिंग डे में फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। वहीं वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क भी पहले दिन ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। कमाई की बात करें तो सैयारा ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया है।