Salman Khan Moves Delhi HC: पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अब सलमान खान भी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, सुनवाई कल

Salman Khan Moves Delhi HC: हाल के दिनों में दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंचीं देश की दिग्गज फिल्मी हस्तियों की लिस्ट में एक नाम सलमान खान का भी जुड़ गया है। बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने भी पर्सनालिटी राइट्स के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:47 PM
Story continues below Advertisement
इसकी सुनवाई गुरुवार को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ में होगी।

Salman Khan Moves Delhi HC: व्यक्तित्व अधिकारों (Personality Rights) की रक्षा की मांग करते हुए बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार ने दिल्ली उच्च न्यायालय (DelhI High Court) का दरवाजा खटखटाया है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं सलमान खान हैं। सलमान ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई गुरुवार को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ में होगी। सलमान खान ने ये याचिका उन लोगों और संस्थाओं के खिलाफ दायर की है जो बिना उनकी इजाजत उनके नाम, तस्वीर, आवाज और पहचान से जुड़ी दूसरी चीजों का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें, हाल के दिनों में कई नामी हस्तियां पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं। इनमें आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर, अभिनेता नागार्जुन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और फिल्म निर्माता करण जौहर शामिल हैं। हाल ही में 8 दिसंबर को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर ने भी इसी तरह की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की थी। इनकी याचिका पर भी जस्टिस अरोड़ा ने सुनवाई की थी। उन्होंने सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को इस याचिका को आईटी नियम 2021 के तहत शिकायत मानने और जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

क्या होते हैं पर्सनालिटी राइट्स का मामला?

पर्सनैलिटी राइट्स वो अधिकार हैं जिनके तहत आपके फोटो, वीडियो, नाम, आवाज, हस्ताक्षर, कैच फ्रेज और हाव-भाव का इस्तेमाल कोई और नहीं कर सकता।

क्या है सलमान खान की याचिका?

सलमान खान ने अपने अपील में कहा है कि उनकी फोटो और पहचान का ऐड्स, ऑनलाइन कंटेंट, सोशल मीडिया पोस्ट और दूसरी बिजनेस एक्टिविटीज में गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। इस मामले में सलमान ने कुछ अज्ञात संस्थाओं को भी पार्टी बनाया है जिन्हें कानूनी भाषा में जॉन डो कहा जाता है।


बता दें, आने वाले दिनों में सलमान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ फैंस के सामने होगी। इस फिल्म को अपूर्वा लखिया ने डायरेक्ट किया है और इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'किक 2' में काम कर रहे हैं। फिलहाल इन फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।

IMDb Top 10 Indian Stars Of 2025: आईएमडीबी की 2025 के टॉप 10 इंडियन स्टार्स की लिस्ट आई सामने, यंग एक्टर्स के बीच एक सुपरस्टार को मिली जगह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।