Credit Cards

Salman Khan: ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान को बताया वर्जिन, हंसते हुए ये क्या बोल गए भाईजान

Salman Khan: सलमान खान हाल में ही काजोल और ट्विंकिल खन्ना के टू मच शो में नजर आए थे। यहां पर एक्टर काफी मस्ती के मूड में दिखे, साथ ही कई निजी सवालों के जवाब भी दिए।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान को बताया वर्जिन

Salman Khan: टॉक शो टू मच का पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है। शो की होस्ट काजोल और Twinkle Khanna ने इसकी शानदार शुरुआत करते ही फैंस का दिल जीत लिया है। पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर सुपरस्टार Salman Khan और आमिर खान ने शिरकत की। दोनों ने अपने पुराने दोस्तों की तरह खूब मस्ती की।

बातचीत ने तब मजेदार मोड़ ले लिया, जब ट्विंकल ने कहा कि सलमान और आमिर में एक भी समानता नहीं है, सिवाय उनके सरनेम एक जैसे हैं बस। ट्विंकल ने मजाक में कहा, "सलमान खुद को 'हमेशा से Virgin बताते आ रहे हैं," इस पर सलमान ने हंसते हुए एक्ट्रेस की बात में हां में हां कहा। इसके बाद ट्विंकल ने आमिर की दो शादियों की बात भी की।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की हो। साल 2013 में, जब वह 47 साल के थे, कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में सलमान खान ने कहा था कि वह अभी तक "Virgin" हैं। उन्होंने करण जौहर को बताया कि उनकी कभी कोई गर्लफ्रेंड रही ही नहीं है। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी कहा था कि वह अपनी शादी तक खुद को "बचाकर" रखने वाले हैं। करण को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने पूछा, "क्या आप कह रहे हैं कि आप वर्जिन हैं?" सलमान ने गंभीर चेहरा बनाकर कहा, "हां. मेरे दोस्त हैं, लेकिन कोई 'बेनिफिट्स' दिख नहीं रहा इसमें।


तब करण ने पूछा, "तो क्या आप बस सबसे हाथ मिलाते रहे हैं?" सलमान ने जवाब दिया, "हां, बस दोस्तों की तरह पीठ थपथपाता रहता हूं" करण को यह बात जरा भी हजम नहीं हुई थी, फिर भी उन्होंने पूछा कि सलमान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड्स से कैसे मिलत थे।

सलमान ने कहा, "कुछ को मैं पूरी तरह इग्नोर करता हूं। मैं कुछ से दूर भागता हूं। उन्होंने बताया कि वह ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड्स की नई जिंदगी में कोई पुरानी बात न आ सके। हालांकि, सलमान ने कहा कि संगीता बिजलानी उनकी अच्छी दोस्त हैं और उनके परिवार का हिस्सा हैं।

आपको बता दें कि सलमान की निजी जिंदगी हमेशा लाइम लाइट में रही है। संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ उनके उनके इश्के चर्चे रहे हैं। यह एपिसोड सलमान की मजेदार और बेबाक बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।