Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के मंच पर अशनूर- अभिषेक की दोस्ती पर उठाए सवाल, वीकेंड का वार बना चर्चा का कारण

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर सवाल उठाए और उनकी असलियत सभी के सामने लाई।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को नए ट्विस्ट और मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। इस बार शो के होस्ट सलमान खान न सिर्फ घर के कैप्टन अभिषेक बजाज और अभिनेत्री अशनूर कौर के रिश्ते की असलियत पर सवाल उठाएंगे, बल्कि उनकी दोस्ती के पीछे छुपे राज को भी उजागर करेंगे। साथ ही, बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल भी बतौर गेस्ट शो में आकर माहौल को और गुलजार करेंगी।

अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर सलमान खान की खरी-खरी

सलमान खान हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी उन्होंने बिग बॉस के दर्शकों को निराश नहीं किया। शो के नए प्रोमो में वीकेंड का वार की शुरुआत में सलमान ने अभिषेक बजाज से पूंछा कि उनके कैप्टन बनने में किसका हाथ है। जवाब में जब अभिषेक ने अशनूर का नाम लिया, तो सलमान ने मुस्कराते हुए चुटकी ली, "आप जैसे दोस्त सबको मिलें।" इसके बाद सलमान ने अशनूर की नीयत पर भी सवाल उठा दिए, जब उन्होंने सेव करने के लिए अभिषेक का नाम नहीं लिया था। सलमान की बातें सुनकर जहां अभिषेक बनावटी मुस्कान के साथ नजर आए, वहीं अशनूर कौर का चेहरा फिक्र में डूबा दिखा।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


दर्शकों को मिलेगा रियलिटी चेक

शो के इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। सलमान का कहना था कि "आप जूते की नोंक पर रखते हो ना दुनिया को, लेकिन आपके दोस्त भी आपको जूते की नोंक पर रखते हैं।" यह बात सुन अशनूर के चेहरे का रंग उड़ गया। अब प्रशंसक यह देखने को उत्सुक हैं कि इन सवालों का असर उनके रिश्ते पर कितना पड़ेगा, और क्या घर के माहौल में बदलाव नजर आएगा।

काजोल की मौजूदगी ने बढ़ाया रंग

आज के ऐपिसोड में बॉलीवुड स्टार काजोल की एंट्री उत्साह को डबल कर देगी। सलमान और काजोल फिल्म "प्यार किया तो डरना क्या" के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे और शो को यादगार बनाएगा। दोनों की दिलचस्प बातचीत और मस्ती ने वीकेंड का वार को और स्पेशल बना दिया।

View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस एपिसोड की चर्चा सोशल मीडिया और फैन्स के बीच अभी से जोरों पर है। सबकी नजरें अब इसपर टिकी हैं कि सलमान द्वारा खोली गई पोल के बाद अशनूर और अभिषेक की केमिस्ट्री में क्या बदलाव आएगा।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 21, 2025 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।