Credit Cards

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अमाल मलिक को लगाई कड़ी फटकार, आवेज दरबार के सपोर्ट में आईं गौहर खान

Bigg Boss 19 New Promo: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में अमाल मलिक को उनकी लगातार बदतमीजी और गाली-गलौज के लिए कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने अमाल को समझाया कि वे अपने टैलेंट को बर्बाद न करें और शो से दिल जीतकर बाहर निकलें।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टकराव के साथ देखने को मिलेगा। वीकेंड का वार के प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान खान ने जिस अंदाज में कंटेस्टेंट अमाल मलिक की क्लास लगाई, वह एपिसोड का सबसे चर्चा का विषय बनने वाला है। सलमान खान घर के सदस्यों से बातचीत शुरू करते हुए अमाल मलिक को स्पेशल तौर पर निशाने पर लेंगे और उनकी भाषा व व्यवहार को लेकर कड़े शब्दों में फटकार भी लगाएंगे। प्रोमो में सलमान ने अमाल से कहा, ‘जब आप यहां आए थे, तो बोले थे कि अपनी इमेज साफ करने आए हैं, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। हर बात में गालियां देना, फैमिली तक बात ले जाना – ये क्या तरीका है?’

रिलीज्ड प्रोमो के अनुसार सलमान खान ने साफ तौर पर अमाल को मशवरा दिया कि उनकी असल टैलेंट को नष्ट न करें, बल्कि शो में रहकर ऐसी पहचान बनाएं, जिससे वे दिल जीतने वाला इंसान बनकर बाहर जाएं, न कि सिर्फ विनर बनने के लिए। अमाल ने सलमान की बातों से सहमति जताई और सिर हिलाकर माना कि उन्हें सुधार की जरूरत है। इसी एपिसोड में गौहर खान भी सलमान खान के साथ स्पेशल गेस्ट बनकर मंच पर आएंगी और वह घर के कई सदस्यों, खासकर आवेज दरबार व अमाल मलिक की रणनीतियों पर सवाल उठाएंगी।


वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में नेहल चुडासमा की वापसी भी काफी चर्चित रहेगी, जिन्होंने सीक्रेट रूम में सबका गेम देखने के बाद तान्या मित्तल समेत कई सदस्यों का नकाब उतारा। टास्क व कप्तानी की चुनौतियों के बीच, घर में पारिवारिक मुद्दों, एग्रेसिव लैंग्वेज और रिलेशनशिप्स पर चौंकाने वाले खुलासे भी होंगे। सलमान खान की फटकार के बाद अब दर्शकों की नजर इस पर टिकी है कि क्या अमाल मलिक व अन्य कंटेस्टेंट अपने व्यवहार में सुधार लाते हैं या अगले सप्ताह नया विवाद देखने को मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।