Credit Cards

Bigg Boss 19 House Tour: जरा हटके है इस बार 'बिग बॉस 19' के घर की थीम, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे आपके होश

Bigg Boss 19 House Tour: बिग बॉस 19 के आगाज होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए है। शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। अब हाल ही में शो के मेकर्स ने लग्जरी घर की झलक दिखाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
जरा हटके है इस बार 'बिग बॉस 19' के घर की थीम

Bigg Boss 19 House Tour: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर की पहली झलक फैंस के लिए रिवील कर दी गई है। मेकर्स ने हाल ही में लग्जरी घर का टूर वीडियों इंस्टाग्राम पर शेयर करके लोगों की एक्साइटमेंट को दो गुना कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी इसे शेयर किया है। बिग बॉस 19 का घर इस बार बहुत ही ज्यादा लग्जरी डिजाइन किया गया है। इसमें बहुत ही कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

जियो हॉटस्टारर ने अपने इंस्टा पेज पर घर के टूर की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में घर का पूरा लुक देखने को मिल रहा है। देख सकते हैं कि घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम, असेंबली रूम सभी को काफी सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- इंतजार खत्म, बिग बॉस हाउस है तैयार, अब देखना ये है कि क्या खूब चलेगी यहां घरवालों की सरकार?


शो को लेकर फैंस हैं बेताब

शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। 24 अगस्त को 'बिग बॉस 19' का धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। प्रीमियर से पहले मेकर्स ने घर की झलक दिखाकर फैंस को बेसब्र कर दिया है। बिग बॉस 19 के घर को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड पहले ही थे। फैंस के लिए शो के शुरू होने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

ऑफिशियल लिस्ट की नहीं हुई पुष्टी

हालांकि, अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट को रिवील नहीं किया गया है। मालूम हो शो के लिए अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में 50 से भी ज्यादा नाम सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि सलमान खान के शो में कौन-कौन से दिग्गज सितारे दिखने वाले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शो में इस बार काफी कुछ बदला हुआ दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के अलावा दो और लोग शो को होस्ट करते दिखने वाले हैं। 'बिग बॉस 19' को आप कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे देख सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।