Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी की खबरें सामने आई हैं। दोनों की ये दूसरी शादी है। एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु संग सात फेरे ले लिए हैं।

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी की खबरें सामने आई हैं। दोनों की ये दूसरी शादी है। एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु संग सात फेरे ले लिए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 1 दिसंबर 2025 को कपल ने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है। इसके चलते दोनों लाइम लाइट में छा गए हैं। जहां दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार एक्साइटमेंट और बेसब्री से कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग ये जानने के लिए भी उत्साहित हैं कि आखिर राज निदिमोरु कौन हैं, वह सामंथा रुथ प्रभु से कितने अमीर है। तो चलिए आपको बताते हैं सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के बारे में कुछ खास बातें।
राज निदिमोरु वेहद रईस निर्देशक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में उनकी कुल नेटवर्थ 83-85 करोड़ रु. के आसपास आंकी गई है। द फैमिली मैन, गो गोआ गॉन और फ़र्ज़ी जैसी एक के बाद एक हिट ने उन्हें इंडस्ट्री का मनी-मशीन निर्देशक बना दिया है।
राज मुंबई में एक फेमस बिल्डिंग के लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियां है। निर्देशक की कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। कुल मिलाकर कर कहा जा सकता है कि राज की ज़िंदगी लग्जरी से भरी है। हालांकि उनकी नेटवर्थ को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं सामंथा रुथ प्रभु की बात करें तो उन्होंने तमिल फिल्म विन्नैथांडी वारुवाया से 2010 में डेब्यू किया था। इसी साल उनकी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ये माया चेसवे से उन्हें नेम और फेम मिला। फिल्म में वह अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह साउथ की सुपरस्टार बन गईं। ओटीटी और बॉलीवुड की दुनिया में भी उन्होंने दमदार एंक्टिंग करके अपनी पहचान बनाई है। नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 15 साल काम करने के बाद सामंथा की संपत्ति 101 करोड़ के करीब है। ब्रांड एंडॉर्समेंट्स और फिल्मों से एक्ट्रेस जमकर नोट छापती हैं।
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं। जबकि ब्रांड एंडॉर्समेंट से वह हर साल 8 करोड़ रुपए के लगभग कमाती है। इसके अलावा मुबई में 10 से 15 करोड़ रुपए की प्रॉर्पटी एक्ट्रेस के पास है। इसमें उनकी महंगी गाड़ियां बगैरह सब शामिल है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।