Get App

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु या राज निदिमोरू, जानें कौन कितना है अमीर?

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी की खबरें सामने आई हैं। चलिए इस बीच हम आपको दोनों की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:13 PM
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु या राज निदिमोरू, जानें कौन कितना है अमीर?
राज निदिमोरू से इतनी ज्यादा अमीर हैं सामंथा रुथ प्रभु

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Networth: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी की खबरें सामने आई हैं। दोनों की ये दूसरी शादी है। एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु संग सात फेरे ले लिए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो 1 दिसंबर 2025 को कपल ने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है। इसके चलते दोनों लाइम लाइट में छा गए हैं। जहां दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार एक्साइटमेंट और बेसब्री से कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग ये जानने के लिए भी उत्साहित हैं कि आखिर राज निदिमोरु कौन हैं, वह सामंथा रुथ प्रभु से कितने अमीर है। तो चलिए आपको बताते हैं सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के बारे में कुछ खास बातें।

राज निदिमोरु वेहद रईस निर्देशक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में उनकी कुल नेटवर्थ 83-85 करोड़ रु. के आसपास आंकी गई है। द फैमिली मैन, गो गोआ गॉन और फ़र्ज़ी जैसी एक के बाद एक हिट ने उन्हें इंडस्ट्री का मनी-मशीन निर्देशक बना दिया है।

राज मुंबई में एक फेमस बिल्डिंग के लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियां है। निर्देशक की कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। कुल मिलाकर कर कहा जा सकता है कि राज की ज़िंदगी लग्जरी से भरी है। हालांकि उनकी नेटवर्थ को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें