Saroj Khan: इस सुपरहिट एक्ट्रेस ने सरोज खान को नहीं किया था नमस्ते, गुस्से में जिंदगीभर साथ नहीं किया काम

Saroj Khan: सरोज खान हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर थीं। बड़े पर्दे पर उन्होंने अपने इशारों पर हर सुपरस्टार को नचाया है। वह जितनी अच्छी डांसर थीं, उतनी ही सख्त मिजाज थी। एक गलती के कारण उन्होंने रवीना टंडन के साथ कभी काम नहीं किया था।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
गुस्से में जिंदगीभर इस एक्ट्रेस के साथ सरोज खान ने नहीं किया था काम

Saroj Khan: सरोज खान किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गानों की एक-एक बीट पर जिस तरह अभिनेत्रियों के मूव्स वह कराती हैं, इसका श्रेय सरोज खान को ही जाता है। वह बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने कई सिग्नेचर डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का हवा हवाई गाना हो,या फिर माधुरी दीक्षित का तेजाब का गाना एक दो तीन में डांस हो..., सरोज खान ने हर गाने में अपने डांस से 4 चांद लगा दिए।

सरोज खान ने लगभग पांच दशक तक हीरोइन्स और हीरो को कोरियोग्राफ किया है। बड़े पर्दे पर डांस के जरिए उनकी शालीनता और बारीकता को देख लोग शॉक्ड रह जाते थे, लेकिन असल जिंदगी में वह अपने कठोर और सख्त बर्ताव के लिए फेमस थीं। सेट पर वह एक्ट्रेसेज को फटकारने से जरा भी संकोच नहीं थीं। एक बार उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को नमस्कार न करने पर को लेकर डांट लगा दी थी।

जी हां, खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह से पर एक एक्ट्रेस पर बहुत नाराज हो गई थीं और उन्होंने तुरंत वो उनके साथ फिल्म छोड़ दी थी। इतना ही नहीं फिर कभी साथ काम नहीं किया था। ये अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) थीं। 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल थीं। रवीना ने एक बार सरोज को सेट पर हाय...हैलो कुछ नहीं किया था, जिसके चलते उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी।


सरोज खान ने एक पुराने इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा था कि, "रवीना टंडन, मैं उस पर बहुत ज्यादा भड़क गई थी। उसने मेरे से नमस्कार नहीं किया था, तो मैं इतना भड़क गई थी कि मैंने वो पिक्चर ही छोड़ दी थी। उसके बाद उसके साथ कभी भी काम ही नहीं किया। हम लोगों के वक्त पर जब तक मास्टर हमको बैठने को न कहे, हम बैठते नहीं थे। अभी वो रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है।

सरोज खान ने बताया था कि माधुरी उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती थीं। मास्टर जी ने कहा कि फिर भी मैं यह नहीं कहूंगी कि सब वैसा नहीं है। माधुरी दीक्षित मेरी थोड़ी फेवरेट है, क्योंकि उसने कभी काम से चोरी नहीं की है। जितना और जो बताया, उतना ही उसने किया। कभी ऐसा भी नहीं बोला कि मास्टर जी मेरा ये हाथ दर्द करता है, इसको सीधा कर दूं क्या? नहीं, मास्टर जी ने बोला है इतना लुक ऐसे देना है तो वैसा ही करना है। कोई कुछ भी बोले उसको आकर, डायरेक्टर बोलते थे कि तुम्हारा लुक इधर नहीं, इधर आना है तो वह बोलती थी कु मास्टर जी से कहो वह बताएंगी।"

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 11, 2025 6:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।