Saroj Khan: सरोज खान किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गानों की एक-एक बीट पर जिस तरह अभिनेत्रियों के मूव्स वह कराती हैं, इसका श्रेय सरोज खान को ही जाता है। वह बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने कई सिग्नेचर डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का हवा हवाई गाना हो,या फिर माधुरी दीक्षित का तेजाब का गाना एक दो तीन में डांस हो..., सरोज खान ने हर गाने में अपने डांस से 4 चांद लगा दिए।
सरोज खान ने लगभग पांच दशक तक हीरोइन्स और हीरो को कोरियोग्राफ किया है। बड़े पर्दे पर डांस के जरिए उनकी शालीनता और बारीकता को देख लोग शॉक्ड रह जाते थे, लेकिन असल जिंदगी में वह अपने कठोर और सख्त बर्ताव के लिए फेमस थीं। सेट पर वह एक्ट्रेसेज को फटकारने से जरा भी संकोच नहीं थीं। एक बार उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को नमस्कार न करने पर को लेकर डांट लगा दी थी।
जी हां, खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह से पर एक एक्ट्रेस पर बहुत नाराज हो गई थीं और उन्होंने तुरंत वो उनके साथ फिल्म छोड़ दी थी। इतना ही नहीं फिर कभी साथ काम नहीं किया था। ये अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) थीं। 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल थीं। रवीना ने एक बार सरोज को सेट पर हाय...हैलो कुछ नहीं किया था, जिसके चलते उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी।
सरोज खान ने एक पुराने इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा था कि, "रवीना टंडन, मैं उस पर बहुत ज्यादा भड़क गई थी। उसने मेरे से नमस्कार नहीं किया था, तो मैं इतना भड़क गई थी कि मैंने वो पिक्चर ही छोड़ दी थी। उसके बाद उसके साथ कभी भी काम ही नहीं किया। हम लोगों के वक्त पर जब तक मास्टर हमको बैठने को न कहे, हम बैठते नहीं थे। अभी वो रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है।
सरोज खान ने बताया था कि माधुरी उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती थीं। मास्टर जी ने कहा कि फिर भी मैं यह नहीं कहूंगी कि सब वैसा नहीं है। माधुरी दीक्षित मेरी थोड़ी फेवरेट है, क्योंकि उसने कभी काम से चोरी नहीं की है। जितना और जो बताया, उतना ही उसने किया। कभी ऐसा भी नहीं बोला कि मास्टर जी मेरा ये हाथ दर्द करता है, इसको सीधा कर दूं क्या? नहीं, मास्टर जी ने बोला है इतना लुक ऐसे देना है तो वैसा ही करना है। कोई कुछ भी बोले उसको आकर, डायरेक्टर बोलते थे कि तुम्हारा लुक इधर नहीं, इधर आना है तो वह बोलती थी कु मास्टर जी से कहो वह बताएंगी।"