मुंबई एक ऐसा शहर है जो किसी के लिए थमता नहीं है। लेकिन 2002 में संजय लीला भंसाली ने इस की रफ्तार को धीमा कर दिया था। इस समय वह फिल्म देवदास की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, किरण खेर समेत कई दिग्गज सितारे नजर आए थे।
फिल्म का सेट इतना रॉयल तैयार किया गया था कि, जो भी देखता था बस देखता ही रह जाता था। 2002 में फिल्म की वजह से 100 से अधिक शादियां कैंसिल हो गई थीं। वजह थी फिल्ममेकर ने शूटिंग के लिए पूरे शहर के जेनरेटर्स को सेट पर मंगवा लिया था।
साल 2001 में जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तब पूरा शहर हैरान रह गया और शादियों का सीजन ठप हो गया। इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने 'फ्राइडे टॉकीज' से बात करते हुए बताया था कि जब मुंबई में चंद्रमुखी के कोठे का सेट बनाया गया था, देखने वालों की आंखे फटी रह गई थी।
ये सेट करीब 1 किलोमीटर के दायरे में तैयार किया गया था। उनकी टीम देखकर हैरान रह गई थी और सोच में पड़ गई कि इसमें लाइटिंग कैसे होगी। बिनोद ने बताया कि वो खुद झील के किनारे सेट का जब मुआयना करने गए और अपने असिस्टेंट से बोला की आखिरी छोर पर 100 वाट का बल्ब लगा दो।
लेकिन चीजें यहीं नहीं रुकी थीं, उन्होंने सेट की लाइटिंग के लिए मुंबई में मौजूद लगभग सारे जेनरेटर मंगा लिए थे, जिससे शहर में बाकी काम हो ही नहीं पा रहे थे। हैरानी की बात ये थी कि उस वक्त मुंबई में सैकड़ों शादियां थीं और जेनरेटर न मिलने की वजह से ढेर सारी शादियां कैंसिल करनी पड़ गई थीं।
फिल्म में शाहरुख खान ने नशे में डूबे हुए एक प्रेमी देवदास का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग एक्टर रियल में शराब पीकर करते थे। क्योंकि वह अपने किरदार में रियल टच लाना चाहते थे।
फिल्म 'देवदास' शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के मशहूर उपन्यास पर आधारित है, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने देवदास, ऐश्वर्या राय पारो और माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी का किरदार निभाया है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी इसमें एक अहम रोल में नजर आए थे।
'देवदास' (Devdas Story) का साल 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था, फिर जुलाई 2002 में दुनियाभर में रिलीज हुई और इसने 50 करोड़ के बजट में बनकर, 168 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।