Shahid Kapoor: शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। एक्टर की नई अनटाइटल फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई हैं। फिल्म शिवाजी महाराज पर बेस्ड थी, वहीं इसे OMG 2 फेम डायरेक्टर अमित राय डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन डायरेक्टर ने सिस्टम का हवाला देते हुए फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
मीडिया से बातचीत में अमित राय ने सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। डायरेक्टर ने कहा कि, 'सिस्टम बहुत क्रूर है। भले ही आपने 180 करोड़ रुपये की फिल्म ओएमजी 2 के साथ अपना टैलेंट लोगों के सामने साबित कर दिया हो, लेकिन ये काफी नहीं है। इस कास्टिंग, प्रोडेक्शन, स्टार और मैनेजमेंट सिस्टम के अंदर एक डायरेक्टर कैसे अपना काम कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आप पांच साल तक एक कहानी के साथ जीते चले जाते हैं। वहीं कुछ ही मिनटों में कोई शख्स पांच पेज की नई कहानी लिख देता है, जिसमें ये बताया जाता है कि फिल्म में क्या गलत था और क्या सही है। रिव्यू के नाम पर आपकी मेहनत को खराब कर दिया जाता है।
2024 में खबर थी कि अमित की इस फिल्म को तेलुगु फिल्म निर्माता दिल राजू प्रोड्यूस कर सकते हैं। शाहिद पहले से ही वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए थे। इसी बीच रितेश देशमुख ने फिल्म राजा शिवाजी की का ऐलान कर दिया था। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड होने वाली है। फिल्म को रितेश डायरेक्ट करेंगे, साथ ही फिल्म में लीड रोल भी निभाएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, महेश मंजरेकर, फरदीन खान और जेनेलिया डिसूजा जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।
बता दें कि अमित राय ने अक्षय कुमार की OMG 2 का निर्देशन किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम जैसे स्टार्स लीड रोल में दिखाई दिए थे।