Cocktail 2: 13 साल बाद होमी अदजानिया कॉकटेल का सीक्वल (Cocktail Sequel) फैंस के लिए ला रहे हैं। फिल्म में पूरी स्टार कास्ट को रिप्लेस कर दिया गया है। साल 2012 में रिलीज हुई कॉकटेल में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी और गाने लोगों को खूब पसंद आए थे। अब फिल्म का सीक्वल का लोग वेट कर रहे हैं।
कॉकटेल 2 (Cocktail 2) में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन का अहम रोल होने वाला हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से तीनों स्टार्स के लुक सामने आ गए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस को इस वायरल वीडियो ने और बेसब्र कर दिया है।
कॉकटेल 2 की शूटिंग इस वक्त इटली की खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन के वीडियोज किसी ने लीक किया है। एक वायरल वीडियो में सेट पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) कूल लुक में दिख रहे हैं। दोनों सड़क किनारे एक कोई सीन शूट करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद लाल और सफेद प्रिंट वाली शर्ट और शॉर्ट्स में हैं, जबकि कृति रंगीन शर्ट और फ्रिंज वाली स्कर्ट के साथ बिकिनी टॉप में बेहद हॉट लग रही हैं।
कॉकटेल 2 की हीरोइन रश्मिका मंदाना की भी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जो कॉकटेल 2 के सेट की दिख रही हैं। फैन पेज से शेयर की गईं फोटोज के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई है। लिखा है कि आखिरकार रश्मिका मंदाना का कॉकटेल 2 फिल्म का लुक सामने आ गया है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में उनका हेयरकट उनके लुक को काफी अलग बनाएगा। मैं उनके और भी लुक्स देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। इन तस्वीरों में वह ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने नजर टेरिस पर पार्टी टाइप जगह पर दिख रही हैं।
कॉकटेल 2 में पहली बार रश्मिका मंदाना शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। वहीं कृति सेनन ने शाहिद के साथ पहले भी रोमांस कर चुकी है और उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। दोनों साथ में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखे थे। बात करें कॉकटेल 2 की रिलीज की तो यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म शायद 2026 में रिलीज की जा सकती है।