Shehnaaz Gill Trolled: शहनाज गिल ने हानिया आमिर के गाने पर बनाई रील, अब जमकर ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस

Shehnaaz Gill Trolled: पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इस ट्रोलिंग की वजह है उनकी एक रील...

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
शहनाज गिल ने हानिया आमिर के गाने पर बनाई रील

Shehnaaz Gill Trolled: पाकिस्तानी शोज के साथ गानों को भी इंडिया में बहुत पसंद किया जाता है। कोई भी गाना अगर वहां वायरल हो रहा होता है तो इंडिया में भी उसे लेकर क्रेज देखने को मिल जाता है। हालांकि पाकिस्तानी कलाकार से लेकर उनके कंटेंट तक बैन हो चुके हैं।

इस समय पाकिस्तान में हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान का नया गाना मेरी जिंदगी है तू गदर मचा रहा है। इसका गाना बहुत ट्रेंड हर तरह है। अब इस ट्रेंड को फोलो करने में शहनाज कहा पीछे रहने वाली थी। गाने पर शहनाज गिल वीडियो बनाकर बुरी तरह मुसीबत में फंस गई हैं। वो खूब ट्रोल की जा रही हैं।

हानिया आमिर के शो के बारे में बताएं तो इसकी कहानी और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। पहले भी दोनों साथ काम कर चुके हैं। लेकिन यह OST ही है, जिसने सच में लोगों का दिल छू लिया है। आसिम अजहर ने लेजेंडरी सबरी सिस्टर्स के साथ मिलकर यह गाना क्रिएट किया है। यह दिल को छू लेने वाला ट्रैक म्यूजिक चार्ट्स में टॉप होने के साथ-साथ पूरे साउथ एशिया में पॉपुलर हो गया है।


इस गाने की दीवानी शहनाज गिल भी हो गई है। शहनाज ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो मेरी जिंदगी है तू गाने पर डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस गाने से ऑब्सेस्ड, और खुद से तो और भी ज़्यादा ऑब्सेस्ड हूं।'

इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर एक्ट्रेस को भला बुरा कहते दिख रहे हैं। एक ने लिखा- इंडियन एक्टर्स को भी पाकिस्तानी गाने काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- अरे यार वहीं रह गया था क्या, पाकिस्तानी ड्रामा के गाने पर रील बताओ। इंडियन सेलिब्रिटी आप पर हमें शर्मा आती है। एक ने लिखा-पाकिस्तानी सिंगर के गाने में क्या ही मिल जाता है।

बता दें इस साल अप्रल के एंड में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था। इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, माहिरा होकेन जैसे कई पॉपुलर सेलेब्स हैं। पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट बैन होने के बाद भी इंडिया में उनके गानों का क्रेज कम नहीं हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।