Shah Rukh Khan: शाहरुख ख़ान ने हाल ही में अपने फैंस को X पर मशहूर AskSRK सेशन कर खुश कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म किंग को लेकर कुछ दिलचस्प अपडेट शेयर किए। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही है और इसमें उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह लगातार चर्चा में बनी हुई है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है।
जब फैंस ने शाहरुख़ से फिल्म किंग की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे। उन्होंने लिखा, “अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। आनंद काफ़ी मेहनत कर रहे हैं इसे पूरा करने में। यानी शाहरुख़ ने फैंस को फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स की झलक दिखा दी और साफ़ किया कि टीम पूरी लगन से इसे जल्दी पूरा करने की कोशिश कर रही है।
वहीं जब फैंस ने शाहरुख़ खान से पूछा कि वो शूटिंग शेड्यूल्स के बीच अपना वक्त कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया। किंग खान ने कहा कि आजकल… बस फिज़ियोथेरेपी करता हूँ… थोड़ी बहुत किताबें पढ़ता हूँ… किंग की लाइनों की प्रैक्टिस करता हूँ… और बहुत सारा सोता हूँ।
एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में शाहरुख़ खान से पूछा कि क्या वो सेट पर कभी नखरे दिखाते हैं, तो किंग खान का मज़ेदार जवाब सबका दिल जीत गया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि सेट पर मुझे नखरे दिखाने ही नहीं दिए जाते। अब किंग में तो और भी कम, क्योंकि डायरेक्टर बहुत ही सख़्त और डिसिप्लिन्ड हैं। आख़िर में, शाहरुख खान ने अपने किंग स्टाइल में फैंस को छेड़ते हुए फिल्म के टाइटल की याद दिलाई। उन्होंने लिखा, “बस किंग… नाम तो सुना होगा?”
किंग एक आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होने वाली है। वहीं उन्होंने बेटे आर्यन खान की आने वाली सीरीज पर भी अपडेट साझा की है।
दरअसल, शाहरुख ने एक्स पर Ask SRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से जुड़ा कंटेंट देखने को कब मिलेगा? शाहरुख खान ने लिखा, 'इतने सारे लोग पूछ रहे हैं तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा... बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतज़ार कर रहा है Netflix India तुम क्या कर रहे हो?'
इस पर Netflix India ने जवाब देते हुए लिखा कि- अब बेटे को टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से इजाजत लेनी थी। फर्स्ट लुक कल आउट कर दें। इस पर शाहरुख खान ने लिखा, 'हां हां हां। कृपया मुझे टाइम भी बताएं, क्योंकि आर्यन मुझे कुछ नहीं बताता। आपके साथ पुराना रिश्ता है...तो कृपया मुझे सबकुछ बताएं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। धन्यवाद। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड की पहली झलक 17 अगस्त सुबह 11 देखने को मिलेगी।