Shatrughan Sinha: 'आप पैंट भी अच्छे पहनते और शर्ट भी', जया बच्चन के 'गंदे पैंट वाले कमेंट' के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पैपराज़ी का किया सपोर्ट

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने मुंबई में एक कार्यक्रम में पैपराज़ी का सपोर्ट किया है। उन्होंने जया बच्चन के उनके पहनावे पर किए गए कमेंट का जिक्र किए बिना पैप की तारीफ की है।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
जया बच्चन के 'गंदे पैंट वाले कमेंट' के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पैपराज़ी का किया सपोर्ट

Shatrughan Sinha: मुंबई में हाल ही में आयोजित सोसाइटी अचीवर्स पत्रिका के नए अंक के लॉन्च कार्यक्रम में, वेटरन एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन की फोटोग्राफरों के बारे में किए गए गलत कमेंट के कुछ ही दिनों बाद पैपराज़ी को गर्मजोशी से अपना समर्थन दिया है।

पूनम ढिल्लों के साथ मंच पर आए शत्रुघ्न ने मीडियाकर्मियों की प्रशंसा करते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया और कहा, “आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं।” उनके इस कमेंट पर सब हंस पड़े और पूनम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी पॉजिटिव एनर्जी के साथ ऐसा लग रहा है जैसे “नया साल शुरू हो गया हो।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल के वर्षों में अपना ध्यान मुख्य रूप से सार्वजनिक जीवन और राजनीति पर केंद्रित कर लिया है। फिल्मों से वह दूरी बनाए हुए हैं। उनको आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' (2018) में एक कैमियो में देखा गया था, जिसमें वे कई दिग्गज फिल्मकारों के साथ दिखाई दिए थे।


हाल ही में जया बच्चन ने पैपराज़ी के पहनावे पर सवाल उठाकर ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए वे उचित कपड़े क्यों नहीं पहनते। उनके इस कमेंट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, कुछ लोगों ने पेशेवर रवैये को लेकर उनके रवैये से सहमति जताई, जबकि अन्य लोगों का मानना ​​था कि यह उन फोटोग्राफरों की अनावश्यक आलोचना थी जो अक्सर चुनौतीपूर्ण और तेज़ गति वाले माहौल में काम करते हैं।

जया ने बरखा दत्त के साथ बातचीत में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कई फोटोग्राफर गैर-पेशेवर तरीके से व्यवहार करते हैं और उनमें उचित ट्रेनिंग की कमी होती है। उन्होंने कहा, “बाहर गंदी-गंदी पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर… उन्हें लगता है कि सिर्फ फोन होने से वे आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं, साथ ही वे जिस तरह की कमेंट करते हैं, वह भी शर्मनाक है।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।