Sholay में जेलर का रोल निभाकर फिल्मी दुनिया में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने वाले असरानी की मौत की खबर से आज पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई। हालांकि, बाद में ये महज अफवाह साबित हुई और असरानी के मित्रों व करीबियों ने चैन की सांस ली। सोशल मीडिया के दौर में सेलिब्रिटी के बारे में अफवाहें उड़ना कोई नई बात नहीं है।