Credit Cards

Sholay में अंग्रेजों के जमाने के जेलर हेल्दी और फिट हैं, निधन की उड़ी थी अफवाह

Sholay में अंग्रेजों के जमाने के जेलर बने असरनी की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा। हालांकि, बाद में ये महज अफवाह साबित हुई और असरानी के मित्र व करीबियों ने चैन की सांस ली। उनके दोस्तों ने असरानी के निधन की खबर को अफवाह बताया।

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement

Sholay में जेलर का रोल निभाकर फिल्मी दुनिया में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने वाले असरानी की मौत की खबर से आज पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई। हालांकि, बाद में ये महज अफवाह साबित हुई और असरानी के मित्रों व करीबियों ने चैन की सांस ली। सोशल मीडिया के दौर में सेलिब्रिटी के बारे में अफवाहें उड़ना कोई नई बात नहीं है।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बिना जानकारी किए उनके निधन की झूठी खबर फैला दी। मगर, उनके दोस्तों ने असरानी के निधन की खबर को अफवाह बताया। 84 साल के हो चुके असरानी अपने परिवार के साथ हैं और पूरी तरह से हेल्दी हैं। अब वह फिल्मों से दूर हैं और अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। आखिरी बार वह साल 2023 में आई फिल्म ‘नॉन स्टॉप धमाल’ और ‘ड्रीमगर्ल 2’ में नजर आए थे। फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच असरानी के नाम से पॉपुलर इस एक्टर का पूरा नाम गोवर्धन असरानी है।

पार्टिशन के बाद जयपुर आया परिवार

असरानी मिडिल क्लास परिवार से हैं और उनके पिता भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जयपुर आकर बस गए थे। उनके तीन भाई और चार बहने हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई राजस्थान में ही हुई। फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के जुनून में गोवर्धन असरानी मुंबई पहुंच गए और यहीं से उनके फिल्मी कॅरियर की नींव पड़ी। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘हरे कांच की चूड़ियां’ (1969) था।

Sholay में जेलर के रोल ने बुलंदियों पर पहुंचाया

असरानी ने बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म Sholay में जेलर का रोल किया था। इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म ने उन्हें आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उनका यह रोल तानाशाह हिटलर से प्रेरित था। इसके अलावा बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात, रफूचक्कर और मिली में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई। आखिरी बार वह साल 2023 में आई फिल्म ‘नॉन स्टॉप धमाल’ और ‘ड्रीमगर्ल 2’ में नजर आए थे। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर कैरेक्टर एक्टर अपनी दमदार पहचान बनाई। आज भी लोग उनके कैरेक्टर को याद करते हैं और कई नए एक्टर उनसे प्रेरणा भी लेते हैं।


Sidhu Moosewala मौत के 3 साल बाद करेंगे Signed to God वर्ल्ड टूर, मरने के बाद इस खास तरीके से होंगे जिंदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।