Hera Pheri 3 की शुटिंग फरवरी-मार्च से होगी शुरू, परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच दूर हुए गिले-शिकवे

Hera Pheri 3 फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। इस फिल्म शूटिंग फरवरी-मार्च 2026 में शुरू होगी। ये जानकारी फिल्म के अहम कलाकार परेश रावल ने दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की टीम के बीच जो आपसी मतभेद थे, अब वो पुराने गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
परेश रावल और हेरा फेरी फिल्म की टीम के साथ सभी गिले शिकवे दूर हो चुके हैं।

Hera Pheri 3 की धमाकेदार मस्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये अच्छी खबर है। इसकी शूटिंग नए साल में फरवरी-मार्च में शुरू हो सकती है। ये जानकारी खुद फिल्म के अहम कलाकार परेशा रावल ने दी है। परेश फिल्म में बाबू भइया के रोल में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर चुके हैं। हेरा फेरी सिरीज में अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं और इसके फैंस अगली कड़ी का बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के दीवानों को उस समय काफी निराशा हुई, जब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के बीच अनबन की खबरें आई थीं। लेकिन अब इनके बीच सुलह की खबर ने इनके फैंस को बड़ी राहत दी है।

आपको याद होगा कि इसी साल की शुरुआत में खबर आई थी कि परेश रावल ने प्रियदर्शन की हेरा फेरा 3 छोड़ दी है। वो इस सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कई दिनों तक लड़ाई भी चली थी। इसके बाद जून में इनके बीच सुलह होने की भी खबर आई थी। अब न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में परेश रावल ने कहा कि अगले साल फरवरी-मार्च में हेरा फेरी 3 की शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं। हेरा-फेरी सिरीज की फिल्म को मश्हूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है। लेकिन कुछ समय पहले परेशा और प्रियदर्शन के बीच दरार आ गई थी। दोनों काफी पुराने साथी हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। हेरा फेरी 3 इस जोड़ी की 15वीं फिल्म होगी।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ अपने विवाद और फिल्म में वापस लौटने के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने कहा, ‘ ये प्रोसेस में है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।’ फिल्म से उनके बाहर होने की वहज से कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस को काफी घाटा हुआ। इसके बाद अक्षय ने अपने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। परेश रावल ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया था।

सब कुछ सामान्य होने के बाद परेश रावल ने अपने और प्रियदर्शन के रिश्ते के बारे में कहा कि इस विवाद से उनके और प्रियदर्शन के रिश्ते पर क्या असर पड़ा? परेश ने कहा कि बीते कुछ समय में काफी कुछ हो गया लेकिन उससे उनके रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ा। उनका कहना है कि कहते हैं, ‘ऐसे रिश्ते खराब नहीं होते. इससे हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। हम एक-दूसरे को और अच्छे से जानते हैं। अब घाव भर गए हैं।’

Two Much With Kajol and Twinkle Trailer Review: रटे-रटाए सवाल-जवाब से दूर, मस्ती का फुल डोज है ये शो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।