Credit Cards

Star Parivaar Awards 2025: हो जाइए तैयार, स्टार परिवार अवॉर्ड्स फिर करने आ रहा है एंटरटेन

Star Parivaar Awards 2025: स्टार प्लस ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के साथ अपनी सालाना परंपरा का जश्न मनाया है। ये अवॉर्ड हर साल चैनल के जाने माने शो और किरदारों को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
स्टार परिवार अवॉर्ड्स फिर करने आ रहा है एंटरटेन

Star Parivaar Awards 2025: स्टार प्लस, भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक, ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के साथ अपनी सालाना परंपरा का जश्न मनाया है। ये अवॉर्ड हर साल चैनल के जाने माने शो और किरदारों को सम्मान देने के लिए होते हैं। इस बार का एडिशन और भी खास और मज़ेदार है, क्योंकि यह एक बड़े मौके के साथ आया है।

दरअसल, स्टार प्लस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने शानदार 25 साल पूरे कर लिए है। इस सिल्वर जुबली का जश्न मनाते हुए, उत्साह, शानदार परफॉर्मेंस और गर्व और यादों से भरे अनमोल पलों के साथ शाम दोहरी खुशियों में बदल गई। इस जश्न की शुरुआत एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जिसने अवॉर्ड्स के इस एडिशन को सबसे यादगार बनाने का माहौल तैयार कर दिया।

रेड कार्पेट पर टीवी की सबसे लोकप्रिय हस्तियों की मौजूदगी ने शाम को और भी शानदार बना दिया, जो स्टार प्लस की यात्रा का अहम हिस्सा रही हैं। इस मौके पर उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ, शिवांगी जोशी, करण मेहरा, अमर उपाध्याय, रागिनी खन्ना, जय सोनी, जिया मानेक, रोनित रॉय, हर्ष राजपूत और करण पटेल जैसे सितारे मौजूद रहे।


शानदार माहौल में चार चाँद लगाते हुए स्टार प्लस के प्यारे चेहरे भी मौजूद थे, रुपाली गांगुली, समृद्धि शुक्ला, मेघा चक्रवर्ती, कमर राजपाल, कान्वर ढिल्लों, नेहा हर्षोरा, श्रितमा मित्रा, पुनीत चौकसे, अद्रिजा रॉय, शिवम खजुरिया, दिव्या पाटिल, मंजीत मक्कड़, संदीप्त सेन, अहम शर्मा, विशाल सिंह, रिया कपूर, अशलेषा सवंत, संजय नारवेतकर, अदिति त्रिपाठी, अक्षित सुखिजा, अनंग देसाई, सुमीत सचदेव, रिया शर्मा, अरिजीत तनेजा, खुशि दुबे, ज़ैन इबाद खान, राजन शाहि और कई अन्य सितारे शामिल हुए, जिससे यह शाम एक असली स्टार-स्टडेड इवेंट बन गई।

यह रात सिर्फ ग्लैमर तक ही नहीं थी, बल्कि टैलेंट को सराहने और शानदार परफॉर्मेंस का जश्न मनाने का भी मौका थी। उत्साहित डांस परफॉर्मेंस, दिल को छू लेने वाले पल और अवॉर्ड की घोषणा ने स्टेज को रोशन कर दिया, और स्टार प्लस की एनर्जी और क्रिएटिविटी को दिखाया। पुराने दिग्गजों से लेकर नए उभरते सितारों तक, इस इवेंट ने हर पीढ़ी के योगदान को सम्मानित किया।

स्टार प्लस अवॉर्ड्स 2025 के साथ, स्टार प्लस ने अपने शानदार पुराने समय का जश्न मनाया और एक मज़ेदार और रोमांचक भविष्य का वादा किया। जैसे ही चैनल नई कहानियाँ दिखाने की ओर बढ़ रहा है, यह दर्शकों को प्रेरित करने वाले, मज़ेदार और याद रहने वाले पल देने की अपनी खासियत को फिर से दिखाता है। इस सिल्वर जुबली स्पेशल की सारी मज़ेदार परफॉर्मेंस, इमोशंस से भरे जीत और खुशियों भरे जश्न देखने के लिए जुड़े रहिए।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 22, 2025 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।