Credit Cards

Stranger Things 5 Teaser: रोमांच से भरपूर है स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 का टीजर, इस दिन Netflix पर दे रही दस्तक

Stranger Things 5 Teaser: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स के सीजन 5 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। साथ ही सीरीज की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। कैसा टीजर चलिए बताते हैं।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement

Stranger Things 5 Teaser: एक्शन, हॉरर, रोमांच से भरपूर स्ट्रेंजर्स थिंग्स सबसे बेहतरीन सीरीज मानी जाती है। यह फैंटेसी सिनेमा लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इस सीरीज के चारों सीजन सुपरहिट रहे हैं। वेब सीरीज की कहानी और कास्ट ने हर किसी के दिल को छुआ है। इंडियन ऑडियंस इस सीरीज की दीवानी है, जिसकी वजह से स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 को लेकर लोगों से अब सब्र नहीं किया जा रहा है। इस मेकर्स ने सीरीज के 5वें सीजन का टीजर रिलीज कर एक्साइमेंट को और बढ़ा दिया है।

स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। इसका पहला भाग वॉल्यूम-1 आने वाली 27 नवंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसके बाद दूसरा भाग वॉल्यूम 2- 26 दिसंबर और द फाइनल वॉल्यूम को 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। इस तरह से तीन वॉल्यूम में स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 को रिलीज करने का प्लान इसके लिए फायदेमंद होता दिख रहा है।


इससे पहले स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 की रिलीज डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की गई थी। हालांकि. वॉल्यूम के आधार पर रिलीज करने के फॉर्मेट इसी तरह से प्लान किया गया था। इस हिसाब से फैंस को अभी स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। स्ट्रेंजर्स थिंग्स अपने आप में एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता आ रहा है।

बीते दिनों खबर थी कि स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 में कुछ और नए स्टार्स को देखने का मौका मिल सकता है, जो इस फाइनल सीजन को और अधिक मजेदार बनाएंगे। इन चहरों में लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर और जैक कॉनली के नाम शामिल हैं। इसकी पुरानी कास्ट मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास), नूह श्नैप (विल), सैडी सिंक (मैक्स) और फिन वोल्फहार्ड (माइक) जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों से लोगों का दिल जीता है।

Kareena Kapoor Khan: श्रद्धा के बाद भूतनी बन लोगों को डरना के लिए बेबो हैं तैयार, 20 साल छोटे एक्टर से फरमाएंगी इश्क!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।