बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान के पास भले ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का आलीशान बंगला हो, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो उनके दरवाजे पर आए सबसे साधारण मेहमान की है- एक आवारा कुत्ता। शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर एक कुत्ता आराम से सोता नजर आया और फैंस इसे देखकर काफी खुश हुए। खास बात यह है कि कहा जा रहा है कि SRK का स्टाफ हर दिन अपने घर के आसपास के आवारा कुत्तों को खाना भी देता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर सागर ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि कुत्ता कितनी शांति से सो रहा था और स्टाफ ने उसे हटाया नहीं। सागर ने शाहरुख की इस सोच की तारीफ भी की कि उन्होंने जानवर को परेशान नहीं किया।
एक और वीडियो में सागर ने बताया कि शाहरुख का स्टाफ नियमित रूप से मन्नत के आसपास के सारे आवारा कुत्तों को खाना देता है। फैंस इस बात से और भी ज्यादा प्रभावित हुए और कमेंट्स में उन्हें “सच्चे इंसान” और “दयालु सुपरस्टार” कहा गया। कुछ ने लिखा कि अगर और लोग ऐसे दयालु हों, तो आवारा जानवर डरने की बजाय मददगार बन सकते हैं।
यह वायरल वीडियो उस समय आया है, जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के लिए दिए गए आदेश में बदलाव किया। पहले आदेश को “कड़ा” माना गया और अब कोर्ट ने कहा कि कुत्तों को पकड़ा और बंद करने के बजाय उन्हें नसबंदी, डवर्मिंग कर के वापस छोड़ दिया जाए। साथ ही, कोर्ट ने स्थानीय निकायों को निर्दिष्ट फीडिंग स्पॉट बनाने का निर्देश दिया है।
शाहरुख का मशहूर बंगला मन्नत, जो समुद्र किनारे है, उसमें अभी बड़े स्तर पर रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस काम में लगभग दो साल लग सकते हैं। इस दौरान SRK और उनका परिवार मुंबई के पॉली हिल में एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहे हैं। यह अपार्टमेंट प्रोड्यूसर वाशु भजनानी के बच्चों, जैकी भजनानी और दीपशिखा देशमुख, से लीज पर लिया गया है।
काम की बात करें तो हाल ही में शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म The Ba**ds of Bollywood का ट्रेलर लॉन्च किया। वहीं SRK खुद अपनी आने वाली फिल्म King की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।