Get App

शाहरुख खान के मन्नत में दिखा स्ट्रीट डॉग? SRK के 200 करोड़ रुपए के बंगले का वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाया

एक और वीडियो में सागर ने बताया कि शाहरुख का स्टाफ नियमित रूप से मन्नत के आसपास के सारे आवारा कुत्तों को खाना देता है। फैंस इस बात से और भी ज्यादा प्रभावित हुए और कमेंट्स में उन्हें “सच्चे इंसान” और “दयालु सुपरस्टार” कहा गया। कुछ ने लिखा कि अगर और लोग ऐसे दयालु हों, तो आवारा जानवर डरने की बजाय मददगार बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 4:28 PM
शाहरुख खान के मन्नत में दिखा स्ट्रीट डॉग? SRK के 200 करोड़ रुपए के बंगले का वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाया
शाहरुख खान के मन्नत में दिखा स्ट्रीट डॉग? SRK के 200 करोड़ रुपए के बंगले का वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाया

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान के पास भले ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का आलीशान बंगला हो, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो उनके दरवाजे पर आए सबसे साधारण मेहमान की है- एक आवारा कुत्ता। शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर एक कुत्ता आराम से सोता नजर आया और फैंस इसे देखकर काफी खुश हुए। खास बात यह है कि कहा जा रहा है कि SRK का स्टाफ हर दिन अपने घर के आसपास के आवारा कुत्तों को खाना भी देता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर सागर ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि कुत्ता कितनी शांति से सो रहा था और स्टाफ ने उसे हटाया नहीं। सागर ने शाहरुख की इस सोच की तारीफ भी की कि उन्होंने जानवर को परेशान नहीं किया।

एक और वीडियो में सागर ने बताया कि शाहरुख का स्टाफ नियमित रूप से मन्नत के आसपास के सारे आवारा कुत्तों को खाना देता है। फैंस इस बात से और भी ज्यादा प्रभावित हुए और कमेंट्स में उन्हें “सच्चे इंसान” और “दयालु सुपरस्टार” कहा गया। कुछ ने लिखा कि अगर और लोग ऐसे दयालु हों, तो आवारा जानवर डरने की बजाय मददगार बन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें