Credit Cards

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को दिया करोड़ों का अनमोल गिफ्ट, लेटर में लिखा- 'आपकी मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी'

Sukesh Chandrashekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में बताया कि उसने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए बाली में एक प्राइवेट गार्डन तैयार करवाया है। इसमें उनकी दिवंगत मां की पसंदीदा लिली और ट्यूलिप फूल लगाए गए हैं। गार्डन का नाम 'किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस' रखा गया है

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
Sukesh Chandrashekhar News: सुकेश चंद्रशेखर का एक इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline Fernandez: दिल्ली की जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर सुर्खियों में है। 6 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज की अचानक निधन के बाद सुकेश ने जेल से एक्ट्रेस को एक शोक संदेश भेजा है। सुकेश ने बाली में लिली और ट्यूलिप का एक 'गार्डन' गिफ्ट कर किम को श्रद्धांजलि दी है। उसने कहा कि वह फूलों से बेहद प्यार करती थीं। सुकेश और जैकलीन कथित तौर पर जेल जाने से पहले जुड़े हुए थे।

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने लेटर में बताया कि उसने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए बाली में एक प्राइवेट गार्डन तैयार करवाया है। इसमें किम की पसंदीदा लिली और ट्यूलिप फूल लगाए गए हैं। गार्डन का नाम 'किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस Kim’s garden by Jacqueline Fernandez)' रखा गया है। उसने इसे 'ईस्टर गिफ्ट' बताते हुए लिखा- 'मैं तुम्हें ये गार्डन गिफ्ट कर रहा हूं। ईस्टर के तोहफे के रूप में...। आपकी मां की याद में...। मैं इस बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं।'

पत्र में सुकेश ने लिखा, "मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां खेती चल रही थी। अब यह एक पूरी तरह से प्राइवेट गार्डन है, जिसका नाम 'किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस' है। मैं आज आपको ईस्टर गिफ्ट के रूप में मां की याद में यह गार्डन उपहार में दे रहा हूं। बेबी, मैं आपको सांत्वना देने और यह एहसास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि मैं इस बुरे समय में आपके साथ हूं। आपके आस-पास के लोग वहां होने का दिखावा करेंगे।"


सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में आगे कहा कि उन्हें खेद है और उम्मीद है कि जैकलीन फर्नांडीज की मां उनसे नफरत नहीं करती। उसने कहा कि उसे विश्वास है कि वह उनकी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। उसने पत्र में आगे कहा, "मां निश्चित रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। बेबी, मैं वास्तव में चाहता हूं कि आप अपने ईस्टर गिफ्ट को देखने के लिए पिताजी के साथ जाएं, जो मैं आज आपको दे रहा हूं। यह मां के लिए समर्पित है, क्योंकि आप निश्चित रूप से उनकी उपस्थिति महसूस करेंगी।"

सुकेश ने आगे बताया कि उन्होंने जैकलीन की दिवंगत मां के सम्मान में वेटिकन में एक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। उसने यह भी बताया कि वह उनकी मां के सबसे करीब था। उसने लिखा, "बेबी गर्ल, मां हमारे साथ हैं। हमारे अंदर हैं। हमारे अभिभावक देवदूत के रूप में हमारे आसपास हैं। मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रही हो, लेकिन मेरी प्यारी, मैं उससे भी ज्यादा दर्द में हूं। क्योंकि, बहुत ही कम समय में मैं तुम सभी की तुलना में मां के सबसे करीब हो गया। यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि वह इतनी जल्दी चली गईं। मैं उनके साथ वहां नहीं रह सका।"

उसने कहा कि याद करो कि मां मुझसे क्या कहा करती थीं। 2021 में मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो नोट लिखा था। मैं मां से किए गए वादे पर कायम रहूंगा। सुकेश का अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ संबंध काफी चर्चा में रहा है। ED ने कहा कि उसने एक्ट्रेस को कई महंगे गिफ्ट और पैसे दिए। जैकलीन को पूछताछ के लिए कई बार बुलाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि के निलंबन से बौखलाया पाकिस्तान! शिमला समझौता किया रद्द, सभी भारतीयों के वीजा भी सस्पेंड

सुकेश ने यह भी दावा किया कि दोनों रिलेशनशिप में थे, जिसने मीडिया का खूब ध्यान खींचा। जेल में बैठकर सुकेश अक्सर जैकलीन के नाम चिट्ठी लिखकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करता रहा है। हालांकि, अब जैकलीन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वब प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।