Sunjay Kapur’s Inheritance Battle: सोना कॉमस्टार के प्रमुख दिवंगत संजय कपूर की वसीयत को लेकर चल रही संपत्ति की लड़ाई ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे इस मामले में प्रिया सचदेव कपूर ने फिर दोहराया है कि दिवंगत पति की वसीयत पूरी तरह असली है, और वसीयत में गलत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप महज एक 'टायपो' (वर्तनी की गलती) है।