Get App

"सनी देओल मेरे करियर का सबसे दर्दनाक अनुभव रहे", सुनील दर्शन ने सालों पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर सनी देओल के साथ पुराने रिश्ते पर बात करते हुए कई दबे हुए घाव जिंदा कर दिए हैं।

Translated By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:17 PM
"सनी देओल मेरे करियर का सबसे दर्दनाक अनुभव रहे", सुनील दर्शन ने सालों पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
निर्देशक सुनील दर्शन ने सनी देओल के साथ अपने पुराने विवादों को याद करते हुए उन्हें अपने फिल्मी जीवन का "सबसे काला अध्याय" बताया और साथ ही ये भी कहा कि वो आज भी न्याय की उम्मीद रखते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे कई बार ऐसी कहानियां छिपी होती हैं जो सिर्फ पर्दे तक नहीं बल्कि दिल तक असर करती हैं। ऐसी ही एक कहानी साझा की है फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द खुलकर बयां किया। इंटरव्यू में उन्होंने बात की एक समय के सुपरस्टार सनी देओल की, जिनके साथ सुनील ने तीन फिल्में की थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे खोखला हो गया।

सुनील ने एक्टर के साथ किए हुए काम को अपने जीवन का "सबसे काला अध्याय" बताया। निर्माता ने बताया कि उन्होंने सनी के करियर की शुरुआत में उन पर पूरा भरोसा किया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि "जब मैंने 'इंतेकाम' बनाई, तब सनी कोई बड़े स्टार नहीं थे। मुझे लगता था कि उनमें आगे चलकर इंडस्ट्री का एक अहम चेहरा बनने की काबिलियत है। हमारी टीम ने पहले भी उनकी फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट किया था। उनके साथ एक खास रिश्ता बन गया था। मैं मानता था कि सिनेमा को ऐसे ही जुनूनी कलाकारों की जरूरत है,"

आगे सनी के साथ रिश्ते पर बात करते हुए सुनील ने कहा कि लेकिन उनका यह भरोसा जल्द ही टूटने लगा। ‘लुटेरे’ के समय से ही उन्हें सनी के व्यवहार में कुछ सही नहीं लगा। फिर जब उन्होंने ‘अजय’ बनाई, तो उनका अनुभव बेहद ही खराब रहा। सुनील बताते हैं कि, "अजय के प्रोडक्शन के दौरान मैंने बहुत तकलीफ झेली। वो समय मेरे लिए मेंटली और आर्थिक रूप से बेहद मुश्किल था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी छोटे बच्चे को मनाकर उससे काम करवाना पड़ रहा हो। हर दिन एक नई चुनौती थी, और मुझे लगा कि मैंने जिस इंसान पर भरोसा किया था, उसने मेरी भावनाओं का इस्तेमाल किया।"

उन्होंने कहा कि वो चौथी फिल्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर भी वो सनी के साथ फंस गए। सुनील का यह भी दावा है कि सनी देओल ने एक अधूरी फिल्म के लिए एडवांस पेमेंट लिया था, लेकिन फिल्म कभी बनी ही नहीं। सुनील ने ये तक दावा किया कि आज भी ये मामला कानूनी झंझटों में उलझा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें