फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे कई बार ऐसी कहानियां छिपी होती हैं जो सिर्फ पर्दे तक नहीं बल्कि दिल तक असर करती हैं। ऐसी ही एक कहानी साझा की है फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द खुलकर बयां किया। इंटरव्यू में उन्होंने बात की एक समय के सुपरस्टार सनी देओल की, जिनके साथ सुनील ने तीन फिल्में की थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे खोखला हो गया।