Get App

Waaree Energies Q2 Results: सोलर कंपनी का मुनाफा डबल, शेयरधारकों को पहली बार मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

Waaree Energies Q2 Results: सोलर कंपनी Waaree Energies का सितंबर तिमाही मुनाफा 133% बढ़कर ₹843 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार डिविडेंड का भी ऐलान किया है। शेयर 6 महीने में 63% चढ़े हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:03 PM
Waaree Energies Q2 Results: सोलर कंपनी का मुनाफा डबल, शेयरधारकों को पहली बार मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 3.17% की बढ़त के साथ 3,630.00 रुपये पर बंद हुए।

Waaree Energies Q2 Results: सोलर इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹843 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹362 करोड़ था। इसमें 133% का जोरदार उछाल आया है।

रेवेन्यू और EBITDA का ग्रोथ

वारी एनर्जीज की रेवेन्यू सालाना आधार पर 69.7% बढ़कर ₹6,066 करोड़ हो गई। ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA भी पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹1,406 करोड़ रही। EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 23.2% हो गया।

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें