Get App

LTIMindtree का बड़ा ऐलान, फिर बदली नीति, सिर्फ आधे एंप्लॉयीज को मिलेगी जनवरी से अधिक सैलरी

LTIMindtree Pay Hike: एलटीआईमाइंडट्री ने एक बार फिर सैलरी हाइक में देरी की और इस बार इसे किश्तों में लागू किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ आधे एंप्लॉयीज की ही सैलरी एक जनवरी से बढ़ेगी। जानिए कंपनी ने यह फैसला क्यों किया, क्या आगे भी ऐसा रहने वाला है और इससे पहले कब-कब सैलरी हाइक में देरी हुई है?

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 8:45 AM
LTIMindtree का बड़ा ऐलान, फिर बदली नीति, सिर्फ आधे एंप्लॉयीज को मिलेगी जनवरी से अधिक सैलरी
LTIMindtree Pay Hike: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री ने फैसला किया है कि इस वित्त वर्ष 2026 में सैलरी हाइक दो चरणों में लागू होगा। कंपनी के 50% यानी आधे एंप्लॉयीज को बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी से मिलेगी और बाकी बचे हुए आधे एंप्लॉयीज को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।

LTIMindtree Pay Hike: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री ने फैसला किया है कि इस वित्त वर्ष 2026 में सैलरी हाइक दो चरणों में लागू होगा। कंपनी के 50% यानी आधे एंप्लॉयीज को बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी से मिलेगी और बाकी बचे हुए आधे एंप्लॉयीज को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। ये बातें कंपनी के सीईओ और एमडी वेणु लांबू (Venu Lambu) ने 16 अक्टूबर को कंपनी की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस कॉल में कही। उन्होंने यह भी कहा कि अब से संभवत: ऐसा ही हो यानी कि सभी एंप्लॉयीज की सैलरीज एक ही तिमाही में बढ़ने की बजाय दो तिमाहियों में हाइक का फैसला लागू हो। एलटीआईमाइंडट्री के सीएमडी का कहना है कि अब यही न्यू नॉर्मल हो सकता है। इसमें आधे एंप्लॉयीज की सैलरी 1 जनवरी से बढ़ेगी और बाकी आधे एंप्लॉयीज की सैलरी 1 अप्रैल से बढ़ेगी।

इंक्रीमेंट साइकिल में बदलाव क्यों?

एलटीआईमाइंडट्री के सीएमडी का कहना है कि सैलरी हाइक का विषय अभी आगे बढ़ रहा है क्योंकि पूरी आईटी इंडस्ट्री और कंपनी एक बड़े बदलाव से गुजर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव के उस पार कई नए अवसर हैं और इस सफर में एंप्लॉयीज को एआई से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए नई स्किल्स सिखाना और अपस्किल करना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि एजेंट एआई के इस युग में स्किल्स सबसे अहम बन जाती हैं और इसके लिए कंपनी अपने एंप्लॉयीज को स्किल प्रोग्राम के साथ आगे ले जा रहे हैं। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आगे बढ़ेगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एआई के इस युग में स्किल के ही चलते करीब 2% (यानि 12,000) एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया।

पहली बार नहीं LTIMindtree के हाइक साइकिल में देरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें