LTIMindtree Pay Hike: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री ने फैसला किया है कि इस वित्त वर्ष 2026 में सैलरी हाइक दो चरणों में लागू होगा। कंपनी के 50% यानी आधे एंप्लॉयीज को बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी से मिलेगी और बाकी बचे हुए आधे एंप्लॉयीज को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। ये बातें कंपनी के सीईओ और एमडी वेणु लांबू (Venu Lambu) ने 16 अक्टूबर को कंपनी की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस कॉल में कही। उन्होंने यह भी कहा कि अब से संभवत: ऐसा ही हो यानी कि सभी एंप्लॉयीज की सैलरीज एक ही तिमाही में बढ़ने की बजाय दो तिमाहियों में हाइक का फैसला लागू हो। एलटीआईमाइंडट्री के सीएमडी का कहना है कि अब यही न्यू नॉर्मल हो सकता है। इसमें आधे एंप्लॉयीज की सैलरी 1 जनवरी से बढ़ेगी और बाकी आधे एंप्लॉयीज की सैलरी 1 अप्रैल से बढ़ेगी।
