LTIMindtree Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि योग्य शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर तय की गई है।
रिकॉर्ड डेट के आधार पर ही कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है। एलटीआईमाइंडट्री ने बताया कि शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान इसके ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।
एलटीआईमाइंडट्री ने गुरुवार 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,251 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 10,394.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,840.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBIT) सितंबर तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 1,648.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,406.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBIT मार्जिन बेहतर होकर 15.9 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 14.3 फीसदी रहा था।
LTIMindtree के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 5,615.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 31 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इशके शयेरों का भाव लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।