Diwali stocks: दिवाली पर ये 3 शेयर करेंगे धमाका! मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने लगाया दांव
Diwali stocks picks 2025: शेयर बाजार का पिछले एक साल का रिटर्न सीमित रहा है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि संवत 2082 निवेशकों के लिए फिर से चमक और उत्साह लेकर आएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) में वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि नए संवत में सेंसेक्स और निफ्टी से 15-20% तक का रिटर्न मिल सकता है
Diwali stocks picks 2025: सिद्धार्थ खेमका ने स्विगी, एक्सिस मैक्स लाइफ और इंडियन होटल्स पर दांव लगाने की सलाह दी है
Diwali stocks picks 2025: शेयर बाजार का पिछले एक साल का रिटर्न सीमित रहा है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि संवत 2082 निवेशकों के लिए फिर से चमक और उत्साह लेकर आएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) में वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि नए संवत में सेंसेक्स और निफ्टी से 15-20% तक का रिटर्न मिल सकता है।
खेमका ने कहा कि कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार, RBI की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती, और नए आर्थिक सुधार शेयर बाजारों के लिए बड़ा बूस्टर साबित हो सकती हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में सिद्धार्थ खेमका ने तीन ऐसे “फेस्टिव स्टॉक्स” भी साझा किए, जो इस दिवाली निवेशकों के पोर्टफोलियो को‘धमाकेदार’ बना सकते हैं।
1. स्विगी (Swiggy)
सिद्धार्थ खेमका की लिस्ट में पहला नाम है स्विगी। उन्होंने इस शेयर के लिए 550 रुपये का टरागेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 25% तक की तेजी का अनुमान है। खेमका के मुताबिक यह स्टॉक ‘फाउंटेन क्रैकर’ की तरह है जो पोर्टफोलियो में हर ओर चमक बिखेरेगा। उन्होंने कहा, “क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कॉम्पिटीशन अब घट रहा है, डिस्काउंटिंग कम हुई है और प्रॉफिटेबिलिटी नजदीक है।”
Swiggy के 10-मिनट डिलीवरी मॉडल, प्लेटफॉर्म फीस और Instamart के FY26 की तीसरी तिमाही तक ब्रेक-ईवन होने की उम्मीद से बिजनेस को मजबूती मिली है। जब उनसे पूछा गया कि अगर Swiggy दिवाली का पटाखा होता तो कौन सा होता, उन्होंने कहा, “एक अनार, जो हर दिशा में रौशनी फैलाता है।”
खेमका ने कहा कि जोमैटो की तुलना में स्विगी की वैल्यूएशन सस्ती है और इसका इनोवेशन अप्रोच अधिक साहसी है। यही कारण है कि मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर बुलिश है।
2. एक्सिस मैक्स लाइफ (Axis Max Life)
खेमका की लिस्ट में दूसरा स्टाक है, एक्सिस मैक्स लाइफ। इसे पहले मैक्स फाइनेंशियल के नाम जाता था। उन्होंने इस शेयर के लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, यानी मौजूदा स्तर से करीब 24% तक की संभावित तेजी। उन्होंने कहा, “Axis Bank के साथ मजबूत साझेदारी से इसके मार्जिन में सुधार होगा और रिवर्स मर्जर से वैल्यू अनलॉक हो सकती है।”
उनके मुताबिक, यह स्टॉक एक फुलझड़ी की तरह है, “सुरक्षित, चमकदार और सबके लिए।”
ब्रोकरेज का मानना है कि बैंकएश्योरेंस और एजेंसी मॉडल से कंपनी की ग्रोथ इंजन मजबूत हो रही है। साथ ही VNB मार्जिन (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में लगातार सुधार से यह स्टॉक स्थिर और भरोसेमंद बनता जा रहा है। खेमका के शब्दों में, “इस कहानी का क्लाइमैक्स अभी बाकी है... पिक्चर अभी बाकी है।”
3. इंडियन होटल्स (Indian Hotels)
मोतीलाल ओसवाल की तीसरी धमाकेदार सिफारिश है इंडियन होटल्स। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 880 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। खेमका ने कहा, "कोरोना के बाद घरेलू यात्रा और कॉरपोरेट इंवेट्स (MICE) की मांग तेज हुई है। कंपनी का एसेट-लाइट मॉडल और तेजी से बढ़ता रूम नेटवर्क इसे एक मजबूत कंपाउंडर बनाता है।” इंडियन होटल्स की अर्निंग्स ग्रोथ 18 से 20% रहने का अनुमान है।
खेमका ने इस शेयर को ‘काजू कतली’ बताया, जो हर त्योहार की मिठास और सबकी पसंद होती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान ग्राहक अनुभव, प्रॉफिटेबिलिटी और टिकाऊ विस्तार पर है।
'मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर करें फोकस'
सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि “मॉडरेटेड वैल्यूएशन” और मजबूत आर्थिक संकेत आने वाले महीनों में शेयर बाजार को मजबूती देंगे। उनके अनुसार, निवेशकों को लॉन्ग-टर्म अप्रोच अपनानी चाहिए और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह दिवाली सिर्फ रोशनी की नहीं, बल्कि रिटर्न्स की दिवाली भी हो सकती है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।