Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 862 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी उछलकर 25,600 के पास पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी FMCG, बैकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि तीसरी तिमाही में मांग के मजबूत रहने की उम्मीद, विदेशी निवेशकों (FII) की वापसी के शुरुआती संकेत, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला।
लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी FMCG इंडेक्स 2% से अधिक की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 1.5% और 1.3% की तेजी देखने को मिली। निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.48% बढ़ा, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.7% की बढ़त रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने भी 1.9% की शानदार तेजी दिखाई। हालांकि, दूसरी PSU बैंक इंडेक्स में 0.44% की गिरावट रही, जो लाल निशान में बंद होने वाला इकलौता सेक्टर रहा।
निवेशकों ने ₹2.09 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अक्टूबर को बढ़कर 466.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 15 अक्टूबर को 463.78 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में 2.67 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), एक्सिस बैंक (Axis Bank), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1.82 फीसदी से लेकर 2.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद
वहीं सेंसेक्स के बाकी 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें इटरनल (Eternal) के शेयरों में 1.73 फीसदी और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 0.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,334 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,334 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,374 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,814 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 146 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 165 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 92 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।