Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को बाजार में 13 बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। नए ऑर्डर, फंडरेजिंग, टैक्स राहत और ऑपरेशनल अपडेट की वजह से इन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
Ashoka Buildcon को BMC से सियॉन-पनवेल हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ₹447.21 करोड़ का अतिरिक्त वर्क ऑर्डर मिला है।
Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को 12 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। ये स्टॉक्स नए ऑर्डर, फंडरेजिंग, टैक्स राहत और रेग्युलेटरी अपडेट के चलते निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इसके चलते इन शेयरों में जोरदार हलचल दिख सकती हैं। बाजार खुलने से पहले जान लीजिए कि सोमवार के कारोबारी सत्र में कौन-से शेयर दे सकते हैं ट्रेडिंग के दमदार मौके।
IndiGo
IndiGo ने बताया कि हालिया दिक्कतों के बाद उसने अपनी दैनिक उड़ान संचालन संख्या फिर से बढ़ाकर 1,500 से ज्यादा कर दी है। एयरलाइन ने शुक्रवार को केवल 700 से थोड़ी अधिक उड़ानें चलाई थीं और नेटवर्क, सिस्टम और रोस्टर को रीसेट करने के लिए बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द की थीं। आज कंपनी ने 113 डेस्टिनेशन्स को फिर से जोड़ते हुए ऑपरेशन्स को सामान्य करना शुरू कर दिया है। इस बीच DGCA ने इंडिगो के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Whirlpool India
Advent International और Whirlpool Corp के बीच लगभग 1 बिलियन डॉलर की डील वैल्यूएशन पर असहमति के कारण टूट गई। Advent, Whirlpool India में 31% हिस्सेदारी लेने की दौड़ में सबसे आगे था। डील होती तो कंपनी को अनिवार्य ओपन ऑफर देकर बहुमत हिस्सेदारी लेनी पड़ती।
CEAT Ltd
टायर मेकर CEAT ने ₹250 करोड़ तक के अनसिक्योर्ड NCD जारी करने की मंजूरी दी है, जिन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बाजार में लाया जाएगा। कंपनी 10 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 2,500 NCD एक या अधिक ट्रांच में जारी करेगी। ये NCD अधिकतम 5 साल की अवधि के होंगे और NSE के व्होलसेल डेब्ट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किए जाएंगे।
Punjab National Bank
PNB ने RBI की रेपो रेट कटौती के बाद अपना Repo Linked Lending Rate (RLLR) घटा दिया है। बैंक ने RLLR को 8.35% से कम करके 8.10% कर दिया है (जिसमें 10 bps BSP शामिल है)। यह नई दर 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। बैंक का MCLR और बेस रेट पहले जैसा ही रहेगा।
NBCC (India) Ltd
NBCC ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित Aspire Leisure Valley प्रोजेक्ट के एक टावर (Iconic Tower No. 13) की 175 रिहायशी यूनिट्स की ई-ऑक्शन सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। कुल बिक्री ₹485.41 करोड़ की रही। इस बिक्री पर NBCC को कुल वैल्यू का 1% मार्केटिंग फीस मिलेगा।
SPML Infra Ltd
SPML Infra को राजस्थान के झालावाड़ PHED से ₹207.38 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इसे कंपनी Shree Hari Infraprojects के साथ मिलकर पूरा करेगी। यह जल जीवन मिशन के तहत नोनेरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका मकसद कोटा और बूंदी क्षेत्र में जल आपूर्ति ढांचा मजबूत करना है।
GR Infraprojects Ltd
GR Infraprojects ने झारखंड स्टेट हाईवेज अथॉरिटी के साथ 26.672 किमी लंबे गिरिडीह बाइपास (तूंडी की ओर) के निर्माण के लिए EPC एग्रीमेंट साइन किया है। प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹290.23 करोड़ है और इसे 24 महीने में पूरा किया जाएगा।
Jubilant FoodWorks Ltd
Domino’s और Dunkin’ Donuts चलाने वाली Jubilant FoodWorks को आयकर विभाग से रेक्टिफिकेशन ऑर्डर मिला है। इसमें FY21 की पहले की ₹216.19 करोड़ की टैक्स डिमांड घटाकर ₹190.21 करोड़ कर दी गई है।
Biocon Ltd
Biocon ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी Biocon Pharma Ltd को US FDA से Carbidopa और Levodopa एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल के ANDA के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिल गया है। यह मंजूरी कंपनी द्वारा दायर सभी चार स्ट्रेंथ- 23.75/95 mg, 36.25/145 mg, 48.75/195 mg और 61.25/245 mg पर लागू होती है।
Sunteck Realty Ltd
मुंबई की रियल्टी कंपनी Sunteck Realty ने 1.18 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट्स को ₹425 प्रति वारंट के हिसाब से अलॉट किया है। कुल ₹500 करोड़ की यह प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट प्रमोटर ग्रुप और चुनिंदा नॉन-प्रमोटर निवेशकों को की गई है।
HFCL Ltd
HFCL को उसकी विदेशी सब्सिडियरी के जरिए एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑप्टिकल फाइबर केबल सप्लाई के लिए ₹656.10 करोड़ के एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर सामान्य कॉन्ट्रैक्ट शर्तों के तहत दिए गए हैं और ग्राहक की जरूरत के मुताबिक केबल सप्लाई की जाएगी। प्रोजेक्ट की डेडलाइन नवंबर 2026 तक है।
Ashoka Buildcon Ltd
Ashoka Buildcon को BMC से सियॉन-पनवेल हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ₹447.21 करोड़ का अतिरिक्त वर्क ऑर्डर मिला है। नए काम में महाराष्ट्र नगर के M/E वार्ड में टी-जंक्शन पर फ्लाईओवर के आर्म-1 और आर्म-2 का निर्माण शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट प्रतिशत-आधारित दर पर दिया गया है।
Newgen Software Technologies Ltd
Newgen Software ने बताया कि कुवैत की एक ओवरसीज एंटिटी ने अपने बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) प्लेटफॉर्म के इंप्लीमेंटेशन का टेंडर वापस ले लिया है। यह प्रोजेक्ट KWD 1,736,052 का था, जिसकी जानकारी कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को दी थी।
Authum Investment & Infrastructure Ltd
Authum Investment ने 40 लाख नॉन-क्यूमलेटिव, नॉन-कन्वर्टिबल, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (NCRPS) अलॉट किए हैं। ये शेयर ₹10 फेस वैल्यू पर और ₹1,000 इश्यू प्राइस (₹990 प्रीमियम सहित) पर जारी किए गए हैं। कुल फंडरेजिंग ₹400 करोड़ की है।
Disclaimer:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।